Lucknow News : प्री-पेड स्मार्ट मीटर बना सिरदर्द, 2 दिन भी नहीं चल रहा पांच सौ रुपये का रीचार्ज
लखनऊ में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ता परेशान हैं। कई लोगों ने बिल दोगुना आने और बैलेंस जल्दी खत्म होने की शिकायत की है। कुछ उपभोक्ताओं का कहना है कि रिचार्ज कराने के कुछ ही समय बाद उनका बैलेंस माइनस में चला जाता है। गाजियाबाद मिर्जापुर और मथुरा से भी ऐसी शिकायतें आ रही हैं। उपभोक्ता पोस्टपेड मीटर लगाने की मांग कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, लखनऊ । किरण पांडे का कनेक्शन संख्या 0684916960 है। कुछ दिन पहले ही पोस्टपेड से प्री पेड किया गया है। पांडे कहती हैं कि अनावश्यक रूप से बिल ज्यादा आ रहा है। पिछले माह का बिल 1,800 रुपये के आसपास था। अभी चंद दिन पहले ही बिजली विभाग ने 1,600 का बिल प्रीपेड में कन्वर्ट करके भेजा है।
यह स्थिति तब है जब घर पर चार किलोवाट का रूफ टाप सोलर लगा है। कुर्सी रोड निवासी विजय लक्ष्मी सिंह का खाता संख्या 5773446933 है। यह भी प्री पेड मीटर से परेशान हैं। उपभोक्ता सुशील गुप्ता का कनेक्शन संख्या 4324915447 है। गुप्ता कहते हैं कि जब से स्मार्ट मीटर लगा है बिल दोगुना हो गया है।
एक ही दिन में माइनस में चला गया बैलेंस
अवध विहार योजना निवासी रामानंद सिंह कहते हैं कि मेरा अकाउंट नंबर 2744581429 है।कुछ दिन पहले ही प्री पेड स्मार्ट मीटर किया गया है। बिजली विभाग से मैसेज आता है कि बिजली बिल का बैलेंस शून्य हो गया है। 18 सितंबर को पांच सौ रुपये का रिचार्ज किया और 19 सितंबर की शाम को माइनस 80.35 में चला जाता है। अब कोई बता नहीं पा रहा है।
गाजियाबाद से साहिबाद के उपभोक्ता एमएस एस यादव का खाता संख्या 7290423000 है। 25 अगस्त 2025 को प्रीपेड किया गया कनेक्शन। 18 सितंबर को देय राशि -4416.76 दिखाया गया। यूपीआई के माध्यम से पांच जमा किए और बिजली कार्यालय गए, लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चला। स्मार्ट मीटर से ठगा हुआ महसूस हो रहा है, जो एक बड़ा घोटाला लग रहा है।
अचानक बढ़ गया बिल
उपभोक्ता का कनेक्शन संख्या 8976962000 है। मिर्जापुर के कच्छावा बाजार निवासी मनीष राज केसरी कहते हैं कि बिल 1200 रुपये से 1400 रुपये के बीच आता था। अब बढ़कर पौने तीन हजार के आसपास पहुंच गया है। शिकायत की तो बोला चेक मीटर लगवा लो। आनलाइन शिकायत की तो बिना समस्या दूर करे बता दिया जाता है कि समस्या हल हो गई। खुलेआम लूट मची हुई है। वहीं अनीश के. अग्रवाल का खाता संख्या 2300596000 है।
मथुरा में शिवशा एस्टेट, गोवर्धन रोड पर आवास है। एक मैसेज भेजकर प्रीपेड मीटर कर दिया गया है। औसत बिल एक हजार रुपये जहां आता था अब वह वर्तमान में 21,134 पहुंच गया है। एक अभियंता ने आश्वासन दिया है कि 6000 यूनिट की गलती से चढ़ गया। अभी तक यथा स्थिति बनी हुई है। उपभोक्ता अनुभव सिन्हा का कस्टमर आइडी 4240688654 है। परिसर में रूफ टाप साेलर भी लगा है लेकिन बिना बताए प्री पेड कर दिया गया। उनके मुताबिक कोई वेबसाइट/ऐप्लिकेशन नहीं है जो यह बता सके कि खाते में कितना बैलेंस है। यह चंद मामले मैं।
पोस्ट पेड मीटर लगाने की मांग
उपभोक्ता कहते हैं कि पहले सामान्य मीटर फिर पोस्ट पेड स्मार्ट मीटर लगाए गए। यह कहते हुए लगाए गए थे कि यह अच्छे मीटर है, इनके कई फायदे हैं। अब उपभोक्ता बिजली विभाग के अभियंताओं की बातों को मानकर ठगा सा महसूस कर रहे हैं। दैनिक जागरण को प्री पेड से जुड़े दर्जनों शिकायतें ई मेल के जरिए आई हैं। जिसमे स्पष्ट लिखा गया है कि प्री पेड स्मार्ट मीटर से परेशान हैं,
यह प्री पेड मीटर घर का बजट बिगाड़ने वाला है। सुबह पांच सौ रुपये का रिचार्ज कराते हैं और शाम को अस्सी रुपये बच रहा है। चार किलोवाट का रुफ टाप सोलर लगवा रखा है, बिल 1800 से दो हजार आता था, अब दोगुना हाे गया है। लखनऊ के अलावा मथुरा, गाजियाबद, इलाहाबाद, मिर्जापुर से लोग शिकायतें ई मेल के जरिए कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।