UPPCL: अब फिर होगा एक्शन, वसूली करने के लिए निकल गई है बिजली विभाग की टीम; 100 का कटा कनेक्शन
पुराने लखनऊ में बिजली विभाग ने बकायादारों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सौ कनेक्शन काटे गए और लगभग 26.75 लाख रुपये की राजस्व वसूली हुई। मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल ने बकाया जमा करने की बात कही। चौक क्षेत्र में बिजली चोरी के मामले भी सामने आए जिनमें कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। पुराने लखनऊ में बिजली के बकाएदारों से राजस्व वसूली को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया। लखनऊ मध्य जोन में चले अभियान के दौरान सौ बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। इनसे करीब 26.75 लाख की राजस्व वसूली भी गई।
लखनऊ मध्य जोन के मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल ने बताया कि जो बकाएदार है, उसे बिजली का बकाया पहले जमा करना होगा। यह अभियान राजभवन, अमीनाबाद, हुसैनगंज, राजाजीपुरम, ऐशबाग, अपट्रान, चौक, ठाकुरगंज, रेजीडेंसी में चला।
चौक, विद्युत नगरीय वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि विक्टोरिया बिजली उपकेंद्र से संबंधित मैदान एलएच खान क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। यहां 14 घरों में जांच की गई। तीन उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है। यहां नौ किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। अधीक्षण अभियंता के मुताबिक सभी चोरों के कनेक्शन काट दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।