Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 1 लाख से ज्यादा सीटें खाली, सिर्फ 45 हजार ने लिया प्रवेश

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 06:52 PM (IST)

    लखनऊ के पॉलिटेक्निक संस्थानों में अभी भी बहुत सी सीटें खाली हैं। तीन चरणों की काउंसलिंग के बाद केवल 45577 छात्रों ने प्रवेश लिया है जबकि 102957 सीटें खाली हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने चौथे चरण की विशेष काउंसलिंग शुरू कर दी है जिसमें अन्य राज्यों के छात्रों को भी मौका मिल रहा है। शुल्क जमा न कर पाने वाले छात्रों को भी एक और मौका दिया गया है।

    Hero Image
    एक लाख सीटें खाली, सिर्फ 45 हजार ने लिया प्रवेश।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के पालिटेक्निक संस्थानों में अभी भी बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं। तीन चरण की काउंसिलिंग के बाद सिर्फ 45,577 छात्रों ने प्रवेश लिया, जबकि कुल 1,02,957 सीटें रिक्त हैं।

    अब संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने चौथे चरण की विशेष काउंसिलिंग शुरू कर दी है, जिसमें दूसरे राज्यों के छात्रों को भी मौका दिया गया है। इसके अलावा जो छात्र पहले की काउंसिलिंग में सीट पाने के बाद तय समय पर शुल्क जमा नहीं कर सके थे, उन्हें भी प्रवेश का एक और अवसर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल तीन चरणों के बाद 42,516 छात्रों ने एडमिशन लिया था, इस बार यह संख्या थोड़ी बढ़कर 45,577 हो गई है। जोन के हिसाब से बुंदेलखंड और मध्य जोन में 40 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने प्रवेश लिया है। पूर्वी और पश्चिमी जोन में करीब 25 प्रतिशत छात्रों ने ही दाखिला लिया है।

    निजी पालिटेक्निक संस्थानों में दाखिला बेहद कम हो रहा है। करीब 81 हजार सीटें निजी संस्थानों में खाली पड़ी हैं। वहीं, सरकारी और अनुदानित संस्थानों में भी सीटें बची हैं लेकिन वहां स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर है। छात्र अब भी सरकारी संस्थानों को प्राथमिकता दे रहे हैं।

    अब चौथे चरण की काउंसिलिंग शुरू है। इसमें 30 जुलाई तक विकल्प भरे जाएंगे। 31 जुलाई को सीट आवंटन किया जाएगा। सीट स्वीकार कर शुल्क जमा करने और प्रमाणपत्रों का सत्यापन एक अगस्त से तीन अगस्त के बीच किया जाएगा। सीट वापस करने की अंतिम तिथि तीन अगस्त निर्धारित है। इसके बाद पांचवें चरण की काउंसिलिंग कराई जाएगी, ताकि अधिक से अधिक सीटें भरी जा सकें।

    प्रदेश के पालिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश की स्थिति:

    संस्थान संस्थानों की संख्या कुल सीट तीन चरण में प्रवेश सीट रिक्त
    एडेड 19 9743 5372 4371
    सरकारी 153 39322 27344 11978
    पीपीपी सरकारी सीट 29 4783 2793 1990
    पीपीपी निजी सीट 29 4749 897 3852
    निजी सीट 240 89937 9171 80766