बीटेक पास युवती के आत्मदाह का मामला : लखनऊ पुलिस ने कब्जे में लिया युवती का मोबाइल, खंगालेगी वाट्सएप चैटिंग की डिटेल
लखनऊ के रायबरेली रोड स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क के पास युवती के आत्मदाह का मामला। पुलिस ने मोबाइल का पैटर्न लॉक खोलने के लिए एक्सपर्ट के पास भेजा। सीसी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी खंगाल रही पुलिस।

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी लखनऊ स्थित रायबरेली रोड स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क के पास बीटेक पास युवती सौम्या के आत्मदाह के मामले में पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने सौम्या का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। मोबाइल में पैटर्न लॉक लगा है। इस कारण वह खुल नहीं सका। पुलिस ने मोबाइल का पैटर्न लॉक खोलने के लिए एक्सपर्ट के पास भेजा है।
इंस्पेक्टर पीजीआइ आशीष द्विवेदी ने बताया कि मोबाइल का लॉक खुलने के बाद ही सौम्या (25) के आत्महत्या करने के कारणों की जानकारी हो सकेगी। सौम्या के वाट्सएप चैटिंग की डिटेल भी देखी जाएगी। फॉरेंसिक एक्सपर्ट द्वारा मौके से जुटाए गए साक्ष्यों के बारे में भी पड़ताल कर रही है। वहीं, सौम्या के पिता मुन्ना लाल और परिवारजन ने उसके आत्महत्या के कारणों की जानकारी से अनभिज्ञता जताई है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिवारजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
परिवारजन से भी होगी पूछताछ
पुलिस ने बताया कि सौम्या का अंतिम संस्कार हो गया है। अब उसके परिवारजन से भी कई बिंदुओं पर पूछताछ की जाएगी कि वह किससे बात करती थी। कब घर से निकली थी। छठा मिल से घटना स्थल तक लगे सीसी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल रही पुलिस पुलिस ने बताया कि सौम्या मूल रूप से सीतापुर सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है। वह यहां परिवारजन के साथ छठा मिल में रहती थी। सौम्या की मौसी पीजीआइ क्षेत्र में रहती हैं। छठा मिल से पीजीआइ क्षेत्र में रहने वाली उसकी मौसी के घर और घटना स्थल तक लगे कई सीसी कैमरों पर पुलिस की नजर है। पुलिस कैमरे खंगाल रही है कि सौम्या किस रूट से घटना स्थल पर पहुंची। इसके साथ कोई रास्ते मे उसके साथ था तो नहीं। अगर कोई था तो वह कौन था। समेत कई अन्य बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर किया आत्महत्या
घटना रायबरेली रोड स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क की बाउंड्री वाल के पास की है। यहां 29 दिसंबर की शाम करीब 06:30 बजे सौम्या कश्यप (28) पुत्री मुन्ना लाल कश्यप निवासी सीतापुर सदर लाल रंग की स्कूटी से पहुंची। सड़क किनारे स्थित एक झोपड़पट्टी के पास पहुंची और उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। वहीं, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।