Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व DGP कार्यालय के पास बनेगा लखनऊ पुलिस का नया मुख्यालय, आम जनता को होगी सुविधा

    लखनऊ पुलिस का नया मुख्यालय (Lucknow Police Headquarters) पूर्व DGP कार्यालय के पास बनने जा रहा है। यह आठ मंजिला भवन होगा जिसमें एडीजी जोन और आईजी रेंज का भी कार्यालय होगा। वर्तमान में कमिश्नरेट का मुख्यालय पुरानी विधि विज्ञान प्रयोगशाला के भवन में है लेकिन नए भवन के निर्माण के बाद पूरा कार्यालय डालीबाग में स्थापित कर दिया जाएगा।

    By ayushman pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 06 Mar 2025 08:53 PM (IST)
    Hero Image
    पूर्व डीजीपी कार्यालय जहां बनेगा लखनऊ पुलिस का मुख्यालय। जागरण

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। डालीबाग स्थित डीजीपी आवास के पास कंपोजिट बिल्डिंग(कमिश्नरेट मुख्यालय) बनाने की तैयारी एक बार फिर तेज हुई है। गुरुवार को पुलिस आयुक्त गुरुवार को पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर के नेतृत्व में पहुंची टीम ने जगह का निरीक्षण किया। इस मामले में डीसीपी मुख्या अनिल यादव के मुताबिक पीडब्ल्यूडी को डीपीआर बनाने की बात कही गई। यह भवन आठ मंजिला होगा। इसी में एडीजी जोन और आइजी रेंज का भी कार्यालय रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश सरकार ने 13 जनवरी 2020 को नोएडा व लखनऊ में कमिश्नरेट प्रणाली लागू की थी। इसके बाद एडीजी स्तर के अधिकारी को जिले में कानून व्यवस्था की कमान सौंपी गई। प्रणाली लागू होने के बाद से ही कमिश्नरेट मुख्यालय के लिए जमीन की तलाश शुरू हो गई थी।

    इस दौरान डीजीपी मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग के पास, चारबाग स्टेशन के पास एपी सेन रोड स्थित एक भवन और बंदरियाबाग में एक बड़े सरकारी भवन पर काफी समय तक मंथन चला। यह भी चर्चा चली कि डीजीपी का पुराना कैंप कार्यालय ही कमिश्नरेट मुख्यालय बनाया जाएगा, लेकिन बात नहीं बन सकी थी।

    इसे भी पढ़ें-  गोरखपुर में सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, बोले- प्रदेश में 10 लाख नए युवा उद्यमी तैयार करेगी सरकार

    करीब एक वर्ष बाद 2021 में डालीबाग स्थित डीजीपी आवास के पास खाली पड़ी सरकारी जमीन पर 3598 वर्गमीटर जमीन पर कमिश्नरेट मुख्यालय भवन बनाने के लिए 2021 में स्वीकृति प्रदान की गई थी। इसके लिए 48.69 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए गये थे। पर, अभी तक निर्माण नहीं हो सका था।

    क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर के साथ साइबर क्राइम सेल का कार्यालय भी शिफ्ट किया जाएगा। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    वर्तमान भवन में चलेगा क्राइम ब्रांच मुख्यालय: वर्तमान में कमिश्नरेट का मुख्यालय पुरानी विधि विज्ञान प्रयोगशाला के भवन में स्थापित है। नए भवन के निर्माण के बाद पूरा कार्यालय डालीबाग में स्थापित कर दिया जाएगा। इसके बाद महानगर के विज्ञानपुरी स्थित कमिश्नरेट मुख्यालय में क्राइम ब्रांच का मुख्यालय खोल दिया जाएगा।

    यहां पर डीसीपी अपराध, एडीसीपी अपराध, एसीपी अपराध सहित क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर के साथ साइबर क्राइम सेल का कार्यालय भी शिफ्ट किया जाएगा। पुराने एसएसपी कार्यालय में इस समय संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था का आफिस है। इस कार्यालय में पुलिस कमिश्नर की कोर्ट भी बनाई हैं। नया भवन बन जाने के बाद यहां सिर्फ पुलिस कमिश्नर की कोर्ट चलेगी।

    ऐसा बनेगा भवन

    पुलिस अधिकारी के मुताबिक गुरुवार को पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर, जेसीपी मुख्यालय बबलू कुमार और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने भूखंड का निरीक्षण किया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि भवन में दो बेसमेंट, एक भूतल समेत आठ मंजिला भवन का डीपीआर तैयार करें।

    सभी अधिकारियों के कार्यालय अलग-अलग तल पर बना जाएंगे। ताकि फरियादियों को भटकना न पड़े। इसके अलावा भवन में एक बड़ी पार्किंग, कैफेटेरिया, मीटिंग रूम, पुलिस कमिश्नर का गोपनीय कार्यालय, कर्मचारियों के लिए बैठने के लिए नए तरीके का कार्यालय बनेगा। इसके अलावा एडीजी जोन और आईजी रेंज का कार्यालय भी स्थापित किया जा रहा है।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के शहर में आबादी, प्लाटिंग के पास वाली कृषि भूमि भी हुई महंगी; वजह हैरान करने वाली

    बढ़ जाएगा बजट

    तीन वर्ष पहले पूर्व पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के कार्यकाल में इस भवन के निर्माण लिए प्रस्ताव भेजा गया था। शासन को भेजे गये प्रस्ताव में 48.69 करोड़ रुपये खर्च आने की संभावना थी। इस भवन की नींव भी 5 जनवरी 2022 को रख दी थी। अब नए सिरे से डीपीआर बनाया जा रहा है। कई नई व्यवस्थाएं भी की जानी है। ऐसे में बजट बढ़ने की पूरी संभावना है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा।