Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime: CO करेंगे साइबर थानों का नियमित पर्यवेक्षण, अपराधों पर लगाम लगाने को UP Police तैयार

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 07:01 PM (IST)

    लखनऊ में साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस मुख्यालय और साइबर थानों के बीच समन्वय बढ़ाया जाएगा। डीजीपी ने हर जिले में एएसपी स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी और सीओ को पर्यवेक्षण अधिकारी बनाने का निर्देश दिया है। साइबर थानों में दर्ज मुकदमों की विवेचना का नियमित पर्यवेक्षण होगा और मासिक रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी। साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

    Hero Image
    सीओ करेंगे साइबर थानों का नियमित पर्यवेक्षण।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मुख्यालय व साइबर थानों के बीच समन्वय बढ़ाए जाने के साथ ही विवेचनों का पर्यवेक्षण भी बढ़ाया जाएगा। डीजीपी राजीव कृष्ण ने हर जिले में एएसपी स्तर के अधिकारी को साइबर क्राइम का नाेडल अधिकारी बनाए जाने के साथ ही सीओ का साइबर थाने का पर्यवेक्षण अधिकारी बनाए जाने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा है कि सीओ साइबर थाने में दर्ज मुकदमों की विवेचना का नियमित पर्यवेक्षण करें आैर हर जिले से इन अपराधों में होने वाली कार्रवाई मासिक रिपोर्ट साइबर क्राइम मुख्यालय को भेजी जाए।

    डीजीपी ने कहा कि एडीजी जोन, पुलिस कमिश्नर व आइजी/डीआइजी रेंज इसे सुनिश्चित कराएं। साइबर अपराध पर अंकुश प्राथमिकता में शामिल है। नोडल अधिकारी साइबर क्राइम मुख्यालय के नियमित संपर्क में रहेंंगे। जिले की साइबर सेल नोडल अधिकारी के अधीन होगी।

    नोडल अधिकारी हर थाने पर स्थापित साइबर सेल के पुलिसकर्मियों के कार्याें की समीक्षा भी करेंगे और उनमें कितने विशेष प्रशिक्षित हैं, इसका डाटाबेस भी तैयार करेंगे। नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) से जुड़े सभी बिंदुओं का पर्यवेक्षण भी करेंगे।

    इसके साथ ही साइबर अपराध मुख्यालय से प्राप्त डाटा के आधार पर जिले में कार्रवाई कराएंगे। साइबर सेल के कर्मियों का विशेष प्रशिक्षण कराए जाने का निर्देश भी दिया गया है। डीजीपी ने कहा कि साइबर कमांडो की भी तैनाती की गई है। साइबर अपराध के जटिल मामलों में उनका पूरा सहयोग लिया जाए।

    जोन कार्यालय पर साइबर कमांडो तैनात किए गए हैं। साइबर कमांडो विभिन्न मामलों में उनसे लिए गए सहयोग का पूरा ब्यौरा भी रखेंगे। साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए खास अभियान चलाए जाने का निर्देश भी दिया है।