‘मॉडल चाय वाली’ से पुलिस की मारपीट का मामला, दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, जांच जारी
लखनऊ में मॉडल चाय वाली सिमरन से मारपीट की जांच तेज़ी से चल रही है। अलीगंज एसीपी धर्मेंद्र रघुवंशी मामले की जांच कर रहे हैं। मारपीट के आरोपित चौकी इंचार्ज आलोक चौधरी और आरक्षी अभिषेक यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की किरकिरी हुई जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। एसीपी सिमरन का बयान दर्ज करेंगे और अन्य साक्ष्य जुटाएंगे।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर सोमवार की देर रात ‘मॉडल चाय वाली’ नाम से चाय की दुकान चलाने वाली सिमरन से मारपीट की जांच तेज हो गई है।
अलीगंज एसीपी धर्मेंद्र रघुवंशी घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं। मंगलवार की शाम इस मामले में मारपीट के आरोपित राम राम बैंक चौकी के इंचार्ज आलोक चौधरी और आरक्षी अभिषेक यादव को लाइन हाजिर किया जा चुका है।
घटना से जुड़ी वीडियो वायरल हुई थी। इसमें कुछ पुलिसकर्मी सिमरन से हाथापाई करते नजर आ रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की काफी किरकिरी हुई। इसके बाद डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी ने दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर मामले की जांच एसीपी अलीगंज को सौंपी है।
एसीपी की जांच में सीसी फुटेज को शामिल किया गया है। साथ ही अब सिमरन को भी बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा। इस मामले में आरोपित पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ होगी।
साथ ही पुलिस घटनास्थल पर लगे अन्य कैमरों की फुटेज भी एकत्रित करेगी। मौके पर मौजूद कुछ अन्य लोगों से भी घटना को लेकर जानकारी जुटाई जाएगी। इसी के आधार पर जांच कर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई तय होगी।
ऐसे पड़ा ‘मॉडल चाय वाली’ नाम
दुकान चलाने वाली सिमरन पहले गोरखपुर में दुकान चलाती थी और वह मिस गोरखपुर भी रह चुकी हैं। इसके बाद वह लखनऊ आ गई। मॉडलिंग से जुड़ी रहने के कारण ही उन्होंने दुकान का नाम ‘मॉडल चाय वाली’ रखा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।