Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Promotion: खुशखबरी! यूपी पुलिस के इन 79 निरीक्षकों की किस्मत चमकी, मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 07:07 PM (IST)

    UP Police Promotion | उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में पदोन्नति का दौर जारी है। 79 निरीक्षकों को पीपीएस संवर्ग में प्रोन्नति मिलने की संभावना है। विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में इस पर विचार हुआ जहाँ नागरिक और शस्त्र पुलिस के निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक बनाने पर सहमति बनी। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद गृह विभाग आदेश जारी करेगा।

    Hero Image
    निरीक्षकों को मिलेगी पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उप्र पुलिस में पदोन्नति का सिलसिला जारी है। पीपीएस संवर्ग से आइपीएस संवर्ग में प्रोन्नति के बाद अब जल्द 79 निरीक्षकों की पीपीएस संवर्ग में प्रोन्नति किए जाने की तैयारी है।

    विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की पिछले माह हुई बैठक में 79 निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति प्रदान किए जाने पर विचार हुआ था।

    सूत्रों का कहना है कि डीपीसी में अाम्र्स पुलिस व नागरिक पुलिस के निरीक्षकों के नाम पर विचार के उपरांत उन्हें पुलिस उपाधीक्षक बनाए जाने की सहमति प्रदान की गई थी।

    हालांकि कुछ निरीक्षकों के लिफाफे बंद रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुमोदन के बाद गृह विभाग जल्द प्रोन्नति आदेश जारी कर सकता है।

    लगभग दो वर्ष पूर्व 117 निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई थी। वहीं बीते दिनों पीपीएस संवर्ग के 21 अधिकारियों को आइपीएस संवर्ग में प्रोन्नति प्रदान की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner