Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Gram Sadak Yojana: यूपी में 2,565 नई सड़कों का होगा निर्माण, कब बनेंगी? आ गया फाइनल अपडेट

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 10:16 PM (IST)

    प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 2565 मार्गों के निर्माण को मंजूरी दी है। इन सड़कों की कुल लंबाई 18938 किलोमीटर होगी और इनके निर्माण पर 14638.72 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उप्र ग्राम्य सड़क अभिकरण द्वारा सड़कों का निर्माण किया जा रहा है और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    पीएमजीएसवाई-3 के तहत यूपी में बनेंगी 2,565 सड़कें।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 2,565 मार्गों के निर्माण की स्वीकृति दी है। 18,938 किलोमीटर कुल लंबाई वाली इन सड़कों के निर्माण पर 14,638.72 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

    उप्र ग्राम्य सड़क अभिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अखंड प्रताप सिंह के अनुसार स्वीकृत मार्गों में से 5820.796 किमी कुल लंबाई के 747 मार्ग फुल डेप्थ रिक्लेमेशन (एफडीआर) तकनीक के हैं, इनमें से अब तक पांच हजार किमी मार्गों का निर्माण पूर्ण हो गया है, जबकि 5,220 किमी का एफडीआर कार्य पूरा किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा अब तक वेस्ट प्लास्टिक के साथ 630 किमी मार्गों के नवीनीकरण का कार्य हो चुका है। नवीनीकरण में 710 टन वेस्ट प्लास्टिक प्रयोग किया गया है। वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सड़कों के निर्माण का मौके पर लगातार निरीक्षण करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।