Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें- अगले महीने से जनरल टिकट पर करें सफर, लखनऊ मेल सहित इन ट्रेनों में सुविधा

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2022 07:09 PM (IST)

    अगले माह से लखनऊ मेल सहित कई ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर कर सकेंगे। उत्तर रेलवे कई ट्रेनों में सेकेंड सीटिंग क्लास का रिजर्वेशन समाप्त करने जा रहा। उत्तर रेलवे मुख्यालय ने कुछ ट्रेनों में जनरल क्लास के टिकट से सफर करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

    Hero Image
    उत्तर रेलवे मुख्यालय ने कुछ ट्रेनों में जनरल क्लास का टिकट लेकर सफर करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। कोरोना के कारण लखनऊ मेल सहित कई ट्रेनों के जनरल क्लास के टिकट पर सफर की लगी रोक को रेलवे अगले महीने से हटाएगा। उत्तर रेलवे मुख्यालय ने अपनी कुछ ट्रेनों में यात्रियों को जनरल क्लास का टिकट लेकर सफर करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन ट्रेनों में उनकी निर्धारित तिथियों से जनरल क्लास के टिकट पर यात्रा हो सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्च 2020 में कोरोना में संपूर्ण लाक डाउन के कारण ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था। रेलवे ने मई 2020 में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की लेकिन उसमें जनरल क्लास में सेकेंड सीटिंग क्लास का रिजर्वेशन शुरू कर दिया। ऐसा जनरल कोच में अधिक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया गया था। रेलवे ने पिछले साल नवंबर में इंटरसिटी सहित कुछ ट्रेनों में सेकेंड सीटिंग क्लास की जगह जनरल कोच के टिकट पर यात्रा की सुविधा शुरू कर दी थी। हालांकि उन ट्रेनों में पहले से आरक्षण कराने वाले यात्रियों और जनरल टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों के बीच नोंकझोक के भी कई मामले सामने आए।

    इन ट्रेनों में कर सकेंगे जनरल टिकट पर सफर, ट्रेन नंबर, नाम व कब से शुरूआत

    • 12144 सुलतानपुर-एलटीटी एक्सप्रेस -14 जून
    • 12174 प्रतापगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस- 23 जून
    • 12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस -4 जून
    • 12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस -25 जून
    • 12230 नई दिल्ली-लखनऊ लखनऊ मेल -5 जून
    • 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस -24 जून
    • 12326 नांगलडैम कोलकाता एक्सप्रेस -4 जून
    • 12328 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस -1 जून
    • 12330 आनंद विहार-सियालदह एक्सप्रेस -18 मई
    • 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस-30 जून
    • 12356 जम्मूतवी-पटना एक्सप्रेस -22 जून
    • 12358 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस-6 जून
    • 12370 देहरादून हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस -12 जून
    • 12380 अमृतसर-सियालदह एक्सप्रेस -19 जून
    • 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस-18 जून
    • 12394 नई दिल्ली-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस-12 जून
    • 12420 नई दिल्ली लखनऊ गोमती एक्सप्रेस-17 जून
    • 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल-15 जून
    • 13010 ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस-30 जून
    • 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस-22 जून
    • 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस-24 जून
    • 13414 दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस -15 जून
    • 13430 आनंद विहार-मालदा एक्सप्रेस -28 मई
    • 13484 दिल्ली मालदा फरक्का एक्सप्रेस-5 जून
    • 14004 नई दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस -23 जून
    • 14008 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस-23 जून
    • 14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस-17 जून
    • 14524 अंबाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस-31 मई
    • 14612 माता वैष्णोदेवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस-23 जून

    लखनऊ की कई ट्रेनों में यात्री जनरल क्लास का टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे। उनकी ट्रेनों की तिथि तय हाे गई है। उत्तर रेलवे प्रशासन भी जनरल टिकट काउंटरों पर मौजूदा कर्मचारियों की संख्या बढ़ाएगा। - रेखा शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे लखनऊ

    comedy show banner
    comedy show banner