Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी पंचायत चुनाव से पहले वोटर लिस्ट से बाहर हुए 91000 मतदाता, दावे और आपत्तियां दाखिल करने को लेकर अपडेट

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 08:32 PM (IST)

    लखनऊ में ग्राम पंचायत के त्रिस्तरीय चुनावों के लिए वृहद पुनरीक्षण में 34865 वोटर बढ़े हैं। पुनरीक्षण से पहले मतदाताओं की संख्या 1055129 थी, जो अब 1089 ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। ग्राम पंचायतों के त्रिस्तरीय चुनावों के लिए वृहद पुनरीक्षण में कुल 34865 वोटर बढ़े हैं। लखनऊ में वृहद पुनरीक्षण से पहले मतदाताओं की संख्या 1055129 थी जो अब बढ़कर 1089994 हो गई है। वृहद पुनरीक्षण के दौरान आठ ब्लाकों में कुल 125377 वोटर नए शामिल हुए लेकिन 91932 वोटर सूची से बाहर कर दिए गए। प्रकाशित सूची में पुरुष मतदाताओं की संख्या 561149 और 528845 महिला वोटर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान के साथ ही पंचायत चुनाव के लिए भी मतदाताओं की गणना की जा रही है। मंगलवार को मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन किया गया। सभी ब्लाक और पंचायत कार्यालयों में मतदाता सूची उपलब्ध है इसके अलावा निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी सूची देखी जा सकती है। 31 तक दावें और आपत्तियां मांगी गई हैं इस दौरान मतदाता सूची को लेकर किसी तरह की आपत्ति है तो उसकी शिकायत की जा सकती है।

    शिकायतों के निस्तारण के बाद छह फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। हालांकि इसके बाद भी पंचायत सूची में नाम शामिल कराने का मौका रहेगा।अगले वर्ष ही पंचायत चुनाव प्रस्तावित हैं इसलिए सूची को लेकर राजनीतिक दल भी सक्रिय हैं। प्रकाशित सूची में जो वोटर हटाए गए हैं उनमें मृतक, डुप्लीकेट और विस्थापित वोटर हैं।

    ब्लाक पहले अब
    काकोरी 97365 101427
    गोसाईगंज 157531 163337
    चिनहट 35845 38533
    बीकेटी 184981 186882
    मलिहाबाद 143193 150987
    माल 143559 146975
    मोहनलालगंज 175195 180892
    सरोजनीनगर 117440 120961
    कुल 1055129 1089994