Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Panchayat Elections 2026: वार्ड परिसीमन की तैयारी तेज, एक अगस्त से शुरू होगी बड़ी प्रक्रिया

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Sun, 13 Jul 2025 06:46 PM (IST)

    लखनऊ में अगले साल होने वाले पंचायत चुनावों की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण की तारीखें घोषित कर दी हैं। पंचायती राज विभाग वार्डों के परिसीमन का कार्य जल्द शुरू करेगा जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। परिसीमन के बाद सीटों का आरक्षण तय होगा। यह प्रस्ताव सोमवार या मंगलवार को शासन को भेजा जाएगा।

    Hero Image
    एक अगस्त से शुरू हो सकता है पंचायत चुनाव के लिए वार्डों का परिसीमन।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अगले साल राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। ग्राम पंचायतों का आंशिक पुनर्गठन पूरा हो चुका है और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण की तिथियां घोषित कर दी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायती राज विभाग अब ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत वार्डों के परिसीमन का कार्य शुरू करने की तैयारी में है। संभावना जताई जा रही है कि एक अगस्त से वार्डों के परिसीमन का कार्य शुरू किया जाएगा।

    2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के वार्ड 3,050, क्षेत्र पंचायत सदस्य के वार्ड 75,845 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के वार्ड 7,32,643 थे। आंशिक पुनर्गठन में शहरी निकायों का विस्तार हो जाने से 512 ग्राम पंचायतें कम हो गई हैं, जबकि 11 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है। 2021 के चुनाव में 58.195 ग्राम पंचायतें थी अब राज्य में कुल 57.694 ग्राम पंचायतें रह गई हैं।

    ग्राम पंचायतों की संख्या कम होने की वजह से ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत वार्डों की संख्या कुछ कम हो जाएगी। पंचायती राज विभाग ने वार्डों के परिसीमन का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। यह प्रस्ताव सोमवार या मंगलवार को शासन को भेजा जाएगा।

    शासन स्तर से वार्डों के परिसीमन का आदेश जारी होगा। अनुमान है कि शासन स्तर से परिसीमन की प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू किए जाने का आदेश हो सकता है। परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीटों का आरक्षण तय किया जाएगा, यह काम अक्टूबर में शुरू होने का अनुमान है।

    comedy show banner
    comedy show banner