Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: हादसे के बाद जाम लगने पर चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

    Updated: Thu, 29 May 2025 10:16 PM (IST)

    लखनऊ के शहीद पथ पर लुलु मॉल के पास गुरुवार तड़के ओवरलोड डंपर खराब होने से ट्रैफिक जाम लग गया। इंटरनेट मीडिया पर शिकायत के बाद पुलिस उपायुक्त ने चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। डीसीपी के अनुसार सुबह करीब पांच बजे शहीद पथ पर गिट्टी से लदा डंपर खराब हो गया था जिससे जाम लग गया। हाइड्रा से डंपर हटाने के बाद यातायात सुचारू हुआ।

    Hero Image
    Lucknow News: हादसे के बाद जाम लगने पर चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। लुलु मॉल के पास शहीद पथ पर गुरुवार तड़के ओवरलोड डंपर खराब गया, जिसके ट्रैफिक जाम लग गया। करीब चार घंटे तक डंपर नहीं हटा। 

    ट्रैफिक जाम की शिकायत कुछ लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर डाल दी, जिसकी जानकारी होने पर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने चौकी इंचार्ज अवध विहार, नाइट अफसर समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब पांच बजे शहीद पथ (वीवीआईपी) पर लुलु मॉल के पास गिट्टी से ओवरलोड डंपर चालक तेज रफ्तार में चला रहा था। तबी आगे चल रहे डंपर में टक्कर मार दी, जिससे वह खराब हो गया। चालक ने ट्रक को बीच रोड़ पर खड़ा कर दिया था। 

    जैसे ऑफिस का वक्त शुरू हुआ तो ट्रैफिक जाम लगने लगा। लोगों ने जाम की फोटो इंटरनेट मीडिया पर डाल दी, जिसके बाद उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी हुई तो संज्ञान लिया। तब तक ट्रैफिक जाम लग चुका था।

    उन्होंने मामले की जानकारी की तो बात सही पाया। उन्होंने एसीपी गोसाईगंज ऋषण रूणवाल व इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह को डंपर हटवाकर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के नाम पूछे। जिसके बाद डंपर को हाइड्रा से खींचकर हटाए जाने के बाद शहीद पथ पर यातायात सुचारू रूप से चालू कराया था। 

    साथ ही अवध विहार चौकी इंचार्ज विपिन कुमार ने डंपर चालक के खिलाप मुकदमा दर्ज कराया। वहीं इस घटना के संबंध में अवध विहार चौकी इंचार्ज विपिन कुमार, नाइट अफसर राम सिंह, पालीगान पर तैनात दारोगा अंकुर व आरक्षी जय सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।