सिटी बस में धुआं देख मच गई अफरातफरी, बेपरवाह चालक बढ़ाए रहा स्पीड, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
लखनऊ में एक सीएनजी सिटी बस में धुआं निकलने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। बस कामता से स्कूटर इंडिया जा रही थी और उसमें क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। यात्रियों ने बस रोकने का अनुरोध किया लेकिन चालक ने गति बढ़ाई। उतरेटिया में बस के बंद होने पर यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। ओवरलोडिंग के कारण बस का बेल्ट टूटने से यह घटना हुई।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजधानी में खटारा सिटी बसों को दौड़ाया जा रहा, जो रह-रहकर यात्रियों की जान सांसत में डाल रही हैं। मंगलवार को कामता से स्कूटर इंडिया जा रही सिटी सीएनजी बस में लुलु मॉल के पास धुआं उठा।
यात्रियों ने बस रोकने का अनुरोध किया, लेकिन ड्राइवर रफ्तार पकड़े रहा। उतरेटिया में बस खुद बंद हो गई, चिल्ला रहे यात्रियों ने जैसे-तैसे कूदकर जान बचाई। यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना होना पड़ा।
यह है पूरा मामला
सिटी ट्रांसपोर्ट की सीएनजी बस संख्या यूपी 32 डीएन 0542 शाम 6:45 बजे बड़ा हादसा टल गया, 30 यात्रियों की क्षमता वाली बस में 60 से अधिक यात्री कमता से स्कूटर इंडिया की ओर जा रहे थे।
शहीद पथ के लुलु मॉल पास बस के इंजन से धुआं उठा और दुर्गंध आने लगी। यात्रियों ने ड्राइवर से बस रोकने के लिए कहा लेकिन, ड्राइवर व कंडक्टर ने एक न सुनी और बस को दौड़ता रहा।
लगभग तीन किलोमीटर बस चलने के बाद शहीद पथ के नीचे एकाएक बंद हो गई। यात्रियों ने बताया ओवरलोड बस में धुआं और दुर्गंध से सांस लेना मुश्किल था, इसके बाद भी ड्राइवर ने बस को नहीं रोका।
यात्रियों ने ड्राइवर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। वृद्ध महिला सावित्री देवी ने कहा, बस ड्राइवर को तीन किलोमीटर पहले ही रोक देना चाहिए था जब बस से धुआं निकल रहा था।
आखिरकार ओवरलोडिंग के चलते फाइन बेल्ट टूटने और इंजन के ओवर हीट होने के बाद बस उतरेटिया शहीद पथ के नीचे बंद हो गई।
बस ड्राइवर बुधई राम व कंडक्टर अंबिका प्रसाद पांडेय ने बताया कि चलती बस में अचानक इंजन से धुआं उठा और दुर्गंध आने लगी तभी बस उतरेटिया सर्विस लाइन के नीचे रुक गई, सभी सवारियों को सकुशल नीचे उतारा गया।
सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया, बस में कूलेंट बह गया था और फाइन बेल्ट टूटने से लोगों को परेशानी हुई। कार्यशाला से मिस्त्री सतनाम व आशीष कुमार को भेजकर बस को आनरोड किया गया। बस के यात्री मार्ग की अन्य बस से स्थानांतरित किए गए।
बसों में आग लगने की घटनाएं
- नौ अप्रैल 2024 : शहीदपथ पर कानपुर रोड तिराहे के पास सिटी सीएनजी बस में आग लग गई। कंडक्टर नेत्रपाल ने किसी तरह बस से कूदकर जान बचाई, जबकि ड्राइवर हरिशंकर झुलस गया था।
- 15 मई 2025 : किसान पथ पर बिहार से दिल्ली जा रही निजी बस में आग लगने पर दो बच्चों सहित पांच लोग जिंदा जल गए थे।
- 31 अगस्त 2025 : बिहार से दिल्ली जा रही निजी बस में शहीद पथ पर अचानक चिंगारी उठी और धुआं उठा था 68 सवार थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।