लखनऊ के केसरी खेड़ा ओवर ब्रिज में बाधा बने कॉम्प्लेक्स का हिस्सा मालिक ने खुद तोड़ा, अगस्त से काम शुरू करेगा सेतु निगम
लखनऊ के केसरीखेड़ा में ओवरब्रिज निर्माण में आ रही बाधा दूर हो गई है। भवन स्वामी द्वारा अवैध रूप से बनाए गए कॉम्प्लेक्स के हिस्से को तोड़ दिया गया है। मुआवजा न मिलने पर मालिक ने स्वयं ही कॉम्प्लेक्स का अधिकांश हिस्सा तोड़ा। रेलवे ट्रैक के ऊपर अगस्त से काम शुरू होगा। आरओबी का काम मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है जिससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी।

जागरण संवाददता, लखनऊ। केसरीखेड़ा का निर्माणाधीन ओवरब्रिज एक कांपलेक्स के सामने अटक गया था। कांपलेक्स का ऊपरी भाग तोड़े बिना ओवरब्रिज का काम आगे बढ़ नहीं पा रहा था। दरअसल, भवन स्वामी ने ऊपरी मंजिला बना लिया और आरोप था कि ओवरब्रिज काम चालू होने के दौरान अधिक मुआवजा पाने की नीयत से ऐसा किया गया था। आखिर मुआवजा मिलने की दाल न गलने पर अवैध कांप्लेक्स के अधिकांश हिस्से को भवन स्वामी ने खुद ही तोड़ लिया। दस दिनों में बचा हिस्सा भी पूरी तरह तोड़ दिया जाएगा। अगस्त से रेलवे ट्रैक के ऊपर वाले हिस्से में सेतु निगम काम शुरू करेगा। मंगलवार तक आरओबी पर चढ़ने वाली दोनों ओर की सड़कों पर भी फ्लाईऐश डालने का काम पूरा हो चुका है।
केसरी खेड़ा में बन रहे ओवर ब्रिज (आरओबी) का काम मार्च 2026 में पूरा करने का लक्ष्य है। इसमें राजेश यादव का साढ़े चार मंजिला कांप्लेक्स बाधा बन रहा था। मामला सुर्खियों में आने के बाद अब राजेश यादव ने अपने कांप्लेक्स का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा खुद तोड़ लिया है। बाकी बचा हिस्सा भी आगामी सात से दिन में तोड़ने का आश्वासन दिया है।
इसके अलावा 4.25 मीटर का वह हिस्सा भी तोड़ा जाएगा जो आरओबी को छू रहा था। मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के अभियंताओं ने बताया कि आरओबी का काम लगातार जारी है। पुल के दोनों ओर सड़क निर्माण किया जाना है। इसके लिए एनटीपीसी ऊंचाहार से लाई गई करीब 200 डंपर फ्लाईऐश डाली जा चुकी है। इसकी पटाई भी हो गई है। अब इस पर सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके बाद आरओबी के बीचोबीच आने वाले रेलवे ट्रैक के हिस्से पर भी अगस्त माह से काम शुरू करने की तैयारी है। रेलवे से अनुमति मिलने के बाद सेतु निगम के ही इस हिस्से का निर्माण कराएगा।
इन लोगों को मिलेगी लंबी राहत
निर्माणाधीन आरओबी के चलते गणेशनगर, केसरी खेड़ा, महाराजापुरम, बालकृष्ण विहार, भवानीपुरम सहित कई कालोनियों के हजारों लोग परेशान हैं। आसपास के दुकानदारों को भी व्यापार में घाटा हो रहा है। आरओबी के शुरू होने से इन इलाकों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।