Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: पीट-पीट कर ली जान, गैर इरादतन हत्या में चार नामजदों पर मुकदमा; आगे क्या करेगी पुलिस?

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 07:07 PM (IST)

    लखनऊ के बंथरा में सराय शहजादी गांव में प्रदीप नामक युवक की पिटाई से मौत हो गई। पत्नी सुशीला ने अंकित रवि अमित और मनीष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में प्रदीप को पीटा गया था जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    युवक की गैर इरादतन हत्या में चार नामजदों पर मुकदमा, पूछताछ जारी

    संसू, बंथरा। सराय शहजादी गांव में पिटाई से हुई 25 वर्षीय प्रदीप की मौत के मामले में पत्नी सुशीला ने चार लोगों पर हत्या के आरोप लगाते हुए बंथरा थाने में तहरीर दी है। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अंकित, रवि, अमित और मनीष के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सराय शहजादी निवासी सुशीला ने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे उनके पति प्रदीप गाड़ी का पंचर बनवाने के लिए कटी बगिया जाने की बात कहकर घर से निकले थे। पंचर की दुकान के पास पहुंचे तो गाड़ी खड़ी करने को लेकर पहले से वहां मौजूद मनीष विवाद करने लगा।

    प्रदीप ने पंचर बनवाकर वहां से चले जाने की बात कही लेकिन मनीष गाड़ी हटाने को लेकर झगड़ा करने लगा। इतने में उसके साथी अंकित, अमित और रवि भी वहां आ गए और चारों ने मिलकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया।

    आरोप है कि चारों ने लाठी-डंडे से प्रदीप के सिर पर कई वार कर दिए। प्रदीप अचेत होकर वहीं गिर गए। काफी देर बाद जब उन्हें होश आया तो किसी तरह घर पहुंचे और पत्नी को पूरी बात बताई। गंभीर हालत में परिवार के लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    सुशीला ने कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है। इंस्पेक्टर राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर नामजदों से पूछताछ की जा रही है।

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। बुधवार की दोपहर शव परिवारजन को सौंप दिया गया। गांव के ही अंत्येष्टि स्थल पर पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया।