Lucknow: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिवार ने पड़ोसी महिला और युवक पर लगाया हत्या का आरोप
Lucknow News | UP Lucknow News | लखनऊ के गोसाईगंज में बलियाखेड़ा गाँव में राहुल रावत नामक एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। परिवार ने पड़ोस की महिला और युवक पर हत्या का आरोप लगाया है क्योंकि राहुल का मजदूरी को लेकर उनसे विवाद था। पुलिस मामले की जाँच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। गोसाईगंज के बलियाखेड़ा गांव में इमली के पेड़ से 28 वर्षीय राहुल रावत का शव लटका मिला। परिवार ने पड़ोस की एक महिला और युवक पर हत्या के आरोप लगाते हुए गोसाईगंज थाने में तहरीर दी है।
रविवार की शाम मृतक के पिता श्रवण कुमार ने पुलिस को युवक की हत्या की सूचना देते हुए बताया कि उनके बेटे राहुल ने कुछ दिन पहले पड़ोस की एक महिला के खेत में काम किया था लेकिन उसे मजदूरी नहीं दी गई थी। इस वजह से राहुल का उनसे विवाद था।
आरोप है कि रविवार को उक्त महिला और एक युवक ने उनके बेटे की हत्या कर शव को रस्सी के सहारे पेड़ से लटका दिया और हत्या को आत्महत्या का रूप दिया। पिता ने गोसाईगंज पुलिस को तहरीर देकर हत्या के आरोप लगाए।
इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से तनाव में था और शराब का भी सेवन करता था। करीब चार दिन पहले पड़ोस की महिला से शराब के नशे में कहासुनी हुई थी।
इसके बाद महिला की सूचना पर 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी गई लेकिन युवक फरार हो गया था। रविवार रात उसका शव फंदे से लटका मिला। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। इसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।