Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास पौधा रोपेंगे CM योगी, इस दिन बनेगा 37 करोड़ पौधों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 07:46 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जालौन जिले के उरई में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास 9 जुलाई को पौधारोपण महाभियान में भाग लेंगे। पूरे प्रदेश में एक दिन में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने नगरीय निकायों में 35 लाख पौधे लगाने की बात कही जिससे शहरों में हरियाली बढ़े और वायु गुणवत्ता में सुधार हो।

    Hero Image
    उरई में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास पौधा रोपेंगे मुख्यमंत्री।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पौधारोपण महाभियान में इस बार जालौन जिले के उरई में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास नौ जुलाई को पौधारोपण करेंगे। उनके साथ वन मंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना भी पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।

    मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में नौ जुलाई बुधवार को एक दिन में नया रिकार्ड बनाने के लिए 37 करोड़ पौधे लगाने का निर्णय लिया है। विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

    वहीं, वन मंत्री ने मंत्रियों के साथ चरणबद्ध बैठक के तीसरे दिन गुरुवार को नगर विकास मंत्री एके शर्मा के साथ बैठक कर पौधारोपण अभियान की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने गैर सरकारी संस्थाओं व सिविल सोसायटी के सदस्यों के साथ भी बैठक कर पौधारोपण महाभियान के लिए सहयोग मांगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल निगम के फील्ड हास्टल संगम में नगर विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी 762 नगरीय निकायों में हरियाली को और अधिक बढ़ाने के लिए पौधारोपण अभियान में 35 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है।

    शहरों में मियावाकी वन, उद्यान, नक्षत्र वाटिका, पंचवटी बनाने के लिए फलदार एवं फूलदार पौधे रोपित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों को वैश्विक स्तर का बनाने के लिए शहरों को हरा-भरा करना होगा जिससे शहरों की वायु गुणवत्ता, मानव स्वास्थ्य में सुधार हो और ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी आए। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में पौधरोपण के लिए स्थल का चिह्नीकरण करने, पौधरोपण के बाद पौधों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

    वन मंत्री ने कहा कि सभी विभागों को उनके लक्ष्यों के अनुसार पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। संबंधित विभागों की जिम्मेदारी होगी की रोपे गए पौधों का पूर्णतया रखरखाव करें जिससे वे वातावरण अनुकूल हो सकें।

    प्रदेश जितना हरा-भरा होगा वातावरण उतना ही जीवन के अनुकूल होगा। प्रदेशवासियों को उत्तम स्वास्थ्य मिलेगा और भावी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण के साथ उज्ज्वल भविष्य मिलेगा।

    बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, चेयरमैन यूपीपीसीएल आशीष गोयल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक बी. प्रभाकर, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक राम कुमार सहित कई अन्य शामिल थे।