Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    International Yoga Day पर ग्राम पंचायतों में होगा योगाभ्यास, खेल मैदान-ओपन जिम में जुटेंगे ग्रामीण

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Fri, 06 Jun 2025 06:56 PM (IST)

    उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी ग्राम पंचायतों में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। 21 जून को होने वाले इस आयोजन के लिए अमृत सरोवर खेल मैदान जैसे स्थानों का चयन किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में योग को जन-जन के स्वास्थ्य का माध्यम बनाने पर जोर दिया गया है जिसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

    Hero Image
    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ग्राम पंचायतों में होगा योगाभ्यास।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी ग्राम पंचायतों में भी योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस संबंध में निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कहा है कि आयोजनों की तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए और व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। जिससे अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल हो सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत की पारंपरिक विरासत योग, जन-जन के आरोग्य का माध्यम बन रहा है। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य स्वरूप में मनाया जाए।

    ग्राम पंचायतों में बने अमृत सरोवर, खेल मैदान, मनरेगा पार्क, ओपन जिम, स्टेडियम, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन इत्यादि पर योगाभ्यास कार्यक्रम किए जाएं। इससे पहले इन स्थलों के साथ गांव में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए।

    कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाए। स्थानीय स्तर पर संचालित योग संस्थानों, स्वयं सहायता समूहों के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों का सहयोग लिया जाए। इस संबंध में ग्राम विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी द्वारा सभी सीडीओ को पत्र भेजा गया है।