Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yuva Udyami Yojana: लोन लेकर उद्यम शुरू करने में महिलाएं भी आगे, आप कब शुरू करेंगी अपना व्यापार?

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 03:47 PM (IST)

    CM Yuva Udyami Yojana | मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना के तहत एक लाख से अधिक महिलाओं ने पंजीकरण कराया है जिनमें से 21350 को ऋण मिला है। लगभग 14200 महिलाओं ने अपना व्यवसाय शुरू कर दिया है और अन्य व्यवसाय स्थापित करने में व्यस्त हैं। सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए।

    Hero Image
    अपना उद्यम स्थापित करने के लिए महिलाएं भी आ रही हैं आगे।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अपना उद्यम स्थापित करने में महिलाएं भी पुरुषों से पीछे नहीं है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना के तहत अभी तक एक लाख से अधिक महिलाओं ने पंजीकरण कराया है। इनमें से 21,350 महिलाओं को ऋण वितरित किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब 14,200 महिलाओं ने अपना कारोबार भी शुरू कर दिया है, जबकि शेष कारोबार स्थापित करने में जुटी हैं। सरकार की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजना के तहत ऋण दिया जाए।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग ने योजना को लेकर 10 से अधिक बैंकों को योजना के साथ जोड़ा है। आवेदनों को 24 से 48 घंंटों में स्वीकृत कर बैंकों को भेजे जाने की व्यवस्था विभाग ने बनाई है।

    इसके लिए जिला स्तर पर जिला उद्योग विभागों से रोजाना रिपोर्ट ली जा रही है। साथ ही बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके स्तर से भी ऋण जारी करने में देरी न की जाए।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को योजना का शुभारंभ किया था। योजना के तहत अपना उद्यम स्थापित करने के लिए युवाओं को बिना ब्याज व गारंटी के पांच लाख रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है। सर्विस क्षेत्र में अभी तक सबसे ज्यादा 63 प्रतिशत युवाओं ने अपना उद्यम शुरू करने में रुचि दिखाई है।

    इसके अलावा उत्पादन की श्रेणी में अपना उद्यम स्थापित करने के लिए करीब 37 प्रतिशत युवाओं ने ऋण लिया है। फिलहाल विभाग की कोशिश है कि शैक्षणिक संस्थानों में कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को ऋण दिया जाए। वहीं शैक्षणिक संस्थाओं के संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने स्तर युवतियों को भी अपना उद्यम स्थापित करने के प्रति जागरूक करें।