मैट्रीमोनियल एप पर दोस्ती कर 28.60 लाख रुपये ठगे, यूपी में युवक ने मुनाफे का लालच दिया, फिर मांगी रकम
लखनऊ में एक युवक को मैट्रिमोनी ऐप पर दोस्ती करना भारी पड़ा। ओजस्वी नाम की एक युवती ने उसे गेमिंग ऐप में निवेश का लालच देकर 28.60 लाख रुपये ठग लिए। जब युवक ने मुनाफे की रकम मांगी तो युवती ने उसे ब्लॉक कर दिया। पीड़ित ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है और पुलिस जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। मैट्रीमोनी एप पर दोस्ती कर युवक को युवती ने फंसाया। फिर मुनाफे का लालच देकर 28.60 लाख रुपये ठग लिए। मुनाफे की रकम मांगने पर पीड़ित को ब्लाक कर दिया। ठगी की जानकारी होने पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर ब्रजेश यादव ने बताया कि सर्विलांस की मदद से ठग को ट्रेस किया जा रहा है।
जानकीपुरम विस्तार के मड़ियांव गांव निवासी नितेश सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले संगम मैट्रीमोनी एप पर एक युवती से दोस्ती हुई। युवती ने अपना नाम ओजस्वी सिंह बताया। उसके बाद वाट्सएप पर चैटिंग कर युवती ने गेमिंग एप पर निवेश पर मुनाफे का झांसा दिया।
पीड़ित ने बताया कि एक फर्जी वेबसाइट टीकेटी ड्रीमविन डाट काम पर निवेश करने का प्रलोभन दिया। युवती के जाल में फंसे नितेश ने 19 जून से 10 जुलाई के बीच नौ बार में दिए गए खातों 28,60,809 रुपये ट्रांसफर कर दिए।
मुनाफे के लिए संपर्क करने पर युवती ने उन्हें ब्लाक कर दिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित नितेश ने साइबर पोर्टल पर आनलाइन शिकायत करने के बाद साइबर थाने में शिकायत की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।