Amarnath Yatra 2025: बेगमपुरा एक्सप्रेस में 22 जुलाई तक वेटिंग रिग्रेट, यात्री परेशान
अमरनाथ यात्रा के लिए बेगमपुरा एक्सप्रेस में वेटिंग है वहीं गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन में सीटें खाली हैं। यात्री स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण आरक्षण कराने से हिचकिचा रहे हैं। रेलवे वेटिंग लिस्ट की सीमा बढ़ाने पर विचार कर रहा है लेकिन अभी कोई लाभ नहीं मिला है। स्पेशल ट्रेनों में अभी भी सीटें उपलब्ध हैं जहां यात्री बुकिंग करा सकते हैं।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मूतवी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस में 22 जुलाई तक स्लीपर और एसी क्लास में वेटिंग रिग्रेट चल रही है। यात्री कई जतन करने के बाद भी वेटिंग लिस्ट के टिकट हासिल नहीं कर पा रहे हैं।
वहीं, दूसरी ओर गुवाहाटी से 14 जुलाई को आरंभ होने वाली 04605 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन की स्लीपर क्लास में 200 से अधिक सीटें मंगलवार शाम तक उपलब्ध थीं। नियमित ट्रेन में रिग्रेट होने के बावजूद यात्री तत्काल कोटे के बराबर किराया देकर स्पेशल ट्रेन का आरक्षण कराने से पीछे हट रहे हैं। इसका बड़ा कारण इन स्पेशल ट्रेनों की घंटों लेटलतीफी है।
रेलवे में सभी क्लास में वेटिंग लिस्ट की सीमा 25 प्रतिशत किए जाने के बाद से लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में स्थिति रिग्रेट हो गई है। रेलवे ने 16 जून से यह नियम लागू किया तो उस समय की वेटिंग लिस्ट पर ही स्थिति रिग्रेट कर दी गई।
यहीं कारण है कि मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस की एसी प्रथम की सात वेटिंग, एसी सेकेंड में 19, एसी थर्ड में 41 और स्लीपर में 56 वेटिंग लिस्ट पर ही स्थिति रिग्रेट हो गई है।
नई दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, जम्मूतवी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों की स्थिति ऐसी ही है। रेलवे वेटिंग लिस्ट की सीमा 25 से बढ़ाकर 60 प्रतिशत करने पर विचार कर रहा है। हालांकि अभी इसका कोई तत्कालिक लाभ यात्रियों को नहीं मिल रहा हैं। अधिकांश ट्रेनें पूर्व की तरह रिग्रेट हैं।
इन ट्रेनों में उपलब्ध हैं इतनी ट्रेनें (स्थिति मंगलवार शाम तक)
- 05057 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल में 17 जुलाई को एसी थर्ड इकोनोमी की 670, स्लीपर की 215, 24 जुलाई को एसी थर्ड इकोनोमी में 686 एवं स्लीपर में 228 सीटें उपलब्ध हैं।
- 04303 गोरखपुर-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल में 13 जुलाई को स्लीपर की 132 सीटें, 04021 गोरखपुर-नई दिल्ली स्पेशल में पांच जुलाई को एसी प्रथम की 16, एसी सेकेंड की 60, एसी थर्ड की 193 और 12 जुलाई को एसी प्रथम की 20, एसी सेकेंड की 79, एसी थर्ड की 350 एवं स्लीपर की 185 सीटें उपलब्ध थीं।
- ट्रेन 05049 छपरा-अमृतसर स्पेशल में 25 जुलाई को एसी तृतीय इकोनामी में 633 और एक अगस्त को 660सीट, 05301 मऊ-अंबाला कैंट स्पेशल में 10 जुलाई को एसी सेकेंड की 95, एसी थर्ड की 281 एवं एसी थर्ड इकोनोमी की 339 सीटें, 06530 गोमती नगर-सर एम विश्वेश्वरैय्या टर्मिनल बेंगलुरु स्पेशल में 25 जुलाई को एसी प्रथम की 10, एसी सेकेंड की 53 और एसी थर्ड की 78, स्लीपर की 259, ट्रेन 04017 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशला में 11 जुलाई को एसी प्रथम की 11, एसी सेकेंड की 65, एसी थर्ड की 299 , ट्रेन 04301 मुजफ्फरपुर-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल में 09 जुलाई को स्लीपर की 175 और 16 जुलाई को 406 सीटें मंगलवार शाम तक उपलब्ध थीं।
नियमित ट्रेनों में स्थिति रिग्रेट चल रही है। नए नियम के लागू होने के बाद से वेटिंग लिस्ट की सीमा तय कर दी गई है। ऐसे में यात्री स्पेशल ट्रेनों में खाली सीटों पर बुकिंग करा सकते हैं।
पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।