Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Vegetable Price: बारिश की वजह से सब्जियों के दामों में आया उछाल, टमाटर की कीमत उड़ा देंगी होश

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 03:29 PM (IST)

    लखनऊ में बारिश के कारण सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं जिससे किसानों को फायदा हो रहा है। टमाटर 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है। नासिक से टमाटर की सप्लाई कम हो गई है। हरी सब्जियां भी खराब हो रही हैं। शहर के बाजारों में सब्जियों के दाम में थोड़ा ही अंतर है। अदरक भी महंगा हो गया है।

    Hero Image
    बारिश से सब्जियों के दामों में आया उछाल

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। सब्जियों के दामों में बारिश के कारण उछाल आया है। इस कारण स्थानीय किसानों की चांदी हो गई है। क्योंकि जो टमाटर पहले 40 में था, वह 60 रुपये प्रति किलो पहुंचा, फिर 80 और अब कही नब्बे तो कही 100 रुपये किलो बिक रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नासिक से आने वाला टमाटर बारिश के कारण पर्याप्त मात्रा में नहीं आ पा रहा है। हरी सब्जियां बरसात के कारण खराब भी हो रही है। खासबात है कि शहर के अलग अलग बाजारों में सब्जियों के दामों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है।

    निशातगंज, नरही, गोमती नगर, तेलीबाग, चिनहट में कुछ सब्जियों के दामों में पांच रुपये का अंतर ही मिला। अदरक के दामों में उछाल आया है। अदरक अस्सी रुपये किलो दस पहले तक थी, अब यह 100 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है।

    सब्जी विक्रेता सुमित कश्यप कहते हैं कि मंडी से सब्जी महंगी मिल रही है, इसलिए बाजार में थोड़ी तेजी आई है। टमाटर 90 से सौ रुपये किलो में बिक रहा है। इसे ग्राहक कम खरीद रहे हैं। पहले से आधी खपत बाजार में हो गई है।

    आलू के दाम स्थिर है, इसके दाम 25 रुपये प्रति किलो है। लौकी व तरोई 40 से 45 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। अगर बारिश जारी रही तो 10 रुपये अभी और बढ़ सकते हैं। इसी तरह करेला भी 50 से 60 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है।

    शिमला मिर्च ने भी तेजी पकड़ी है। वर्तमान में साठ रुपये प्रति किलो बिक रही है। परवल जो 60 से 70 रुपये प्रति किलो चंद सप्ताह पहले था, अब वह 80 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। उधर बैगन 40 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है।

    कद्दू जो 30 रुपये चल रहा था, उसकी चाल तेज हो गई है और 40 से 45 रुपये किलो तक पहुंच गया है। भिंडी वर्तमान में 40 रुपये प्रति किलो बिक रही थी, यह पचास रुपये प्रति किलो के आसपास पहुंच गई है। इसी तरह प्याज 25 रुपये किलो पर बना हुआ है, जबकि मिर्च 80 रुपये किलो में बिक रही है।