Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन वर्षों में यूपीसीडा ने 1,600 औद्योगिक भूखंडों का किया आवंटन, 700 करोड़ निवेश आने की संभावना

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 04:11 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने पिछले तीन वर्षों में 1600 औद्योगिक भूखंड आवंटित किए हैं जिससे 4800 से अधिक रोजगार सृजित होने की संभावना है। यूपीसीडा मेगा आवंटन योजना के माध्यम से 700 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने की तैयारी में है। डिजिटल इंडिया मिशन के तहत ऑनलाइन सेवाओं से 96 प्रतिशत समस्याओं का समाधान किया गया है।

    Hero Image
    तीन वर्षों में यूपीसीडा ने 1,600 औद्योगिक भूखंडों का किया आवंटन।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने पिछले तीन वर्षों में विभिन्न कंपनियों को 1,600 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया है। इन भूखंडों पर स्थापित होने वाली इकाइयों में 4,800 से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए यूपीसीडा मेगा आवंटन योजना में 113 भूखंडों का आवंटन करने की तैयारी कर रहा है, जिसके माध्यम से 700 करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना है।

    यूपीसीडा के सीईओ मयूर महेश्वरी ने बताया कि यूपीसीडा ने वर्ष 2023–24 में 1,898 करोड़ रुपये और वर्ष 2024–25 में अनुमानित 1,937 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया है, जो वर्ष 2021–22 की तुलना में तीन गुणा से अधिक है।

    उन्होंने बताया कि डिजिटल इंडिया मिशन के तहत यूपीसीडा ने निवेश मित्र पोर्टल, ई-नीलामी, आनलाइन भुगतान और शिकायत निवारण जैसी 42 सेवाओं के माध्यम से अब तक 31,000 से अधिक आनलाइन आवेदन प्राप्त किए हैं, जिनमें से 96 प्रतिशत का समाधान किया जा चुका है।

    वर्ष 2025-26 के लिए 6,190 करोड़ रुपये से औद्योगिक क्षेत्रों में स्मार्ट सड़कों, जल आपूर्ति, सीवरेज नेटवर्क और 24 घंटे बिजली आपूर्ति जैसी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।