Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं में अब चार सेट में बनेंगे प्रश्न पत्र

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 10:32 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं को और भी पारदर्शी बनाने के लिए प्रश्नपत्रों को अब चार सेट में तैयार कराने का निर्णय लिया है। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र अलग-अलग रंग के लिफाफों में गोपनीय कोड के साथ भेजे जाएंगे। अधिनियम में संशोधन किया गया है और प्रश्नपत्रों की सुरक्षा और गोपनीयता पर विशेष ध्यान दिया गया है। गड़बड़ी होने पर मुद्रक जिम्मेदार होगा।

    Hero Image
    उप्र लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं में अब चार सेट में बनेंगे प्रश्नपत्र।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं को और भी अभेद्य बनाने के लिए अब चार सेट में प्रश्नपत्र बनवाने का निर्णय किया है। अभी तक तीन सेट में प्रश्नपत्र तैयार किए जाते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही अलग-अलग रंग के लिफाफे में गोपनीय कोड के साथ प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्रों पर भेजा जाएगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (प्रक्रिया का विनियमन) (संशोधन) अध्यादेश-2025 विधेयक संबंधी प्रस्ताव को कैबिनेट ने विधानमंडल में रखने की स्वीकृति दे दी है।

    इसके लिए अधिनियम की धारा 10 की उपधारा एक, तीन, चार व पांच में संशोधन किया गया है। उपधारा एक में अभी तीन सेट में प्रश्नपत्र तैयार किए जाने की व्यवस्था है। इसे चार सेट में बनवाने की व्यवस्था की गई है। इन प्रश्नपत्रों को चार विशेषज्ञों से अलग-अलग तैयार कराया जाएगा।

    उपधारा तीन में पेपर सेट करने वाले विशेषज्ञों से प्राप्त प्रश्नपत्रों को मुहरबंद लिफाफे में उनसे रसीद लेकर दिए जाने की व्यवस्था है। इसे बदलते हुए अलग-अलग स्थान के पेपर सेट करने वालों से चार सेटों में बनवाया जाएगा।

    इसी तरह उपधारा तीन में तीन पेपर सेट करने वालों से मुहरबंद लिफाफे में रसीद लेकर जांच करने वालों को देने की व्यवस्था है। अब चार सेट में इसे रसीद लेकर छापने के लिए दिया जाएगा। उपधारा चार में जांच करने वाला तीनों प्रश्नपत्रों का परीक्षण करेगा।

    उन्हें अलग-अलग रखेगा। इस पर अपनी मुहर लगाएगा। इसे परीक्षा नियंत्रक या उसके द्वारा नामित व्यक्ति को रसीद लेकर देगा। इसे अब चार सेटों में दिया जाएगा।

    उप धारा पांच में मौजूदा व्यवस्था के अनुसार परीक्षा नियंत्रक किसी विषय के किसी भी एक प्रश्नपत्र को मुहरबंद लिफाफे को बिना खोले चुनेगा और उसे छापने के लिए भेजेगा। इसे छापने वाला ही इसका प्रूफ भी पढ़ाएगा।

    परीक्षा नियंत्रक द्वारा दी गई सूचना के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर मुहर बंद पैकेट में भेजेगा। परीक्षा नियंत्रक अब दो लिफाफों को बिना खोले चुनेगा और उसे छपाई के लिए भेजेगा। परीक्षा नियंत्रण द्वारा दी गई सूचना के अनुसार अलग-अलग रंगों में गोपनीय कोड के साथ इसे भेजा जाएगा और किसी भी तरह की गड़बड़ी पर मुद्रक ही जिम्मेदार होगा।