Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: 'विद्युत सखी’ योजना का विस्तार, हर दो ग्राम पंचायतों पर तैनात होंगी सशक्त महिलाएं

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Sat, 05 Jul 2025 06:37 PM (IST)

    लखनऊ में विद्युत सखी योजना का विस्तार हो रहा है जिसमें 16 हजार नई सखियों को जोड़ा जाएगा। वर्तमान में 14229 सखियां सक्रिय हैं और लक्ष्य 31 हजार तक पहुंचाने का है। योजना के तहत दो ग्राम पंचायतों पर एक विद्युत सखी होगी। इन सखियों ने 2100 करोड़ रुपये का राजस्व जमा कराया है और 26.56 करोड़ रुपये का कमीशन कमाया है।

    Hero Image
    16 हजार नई विद्युत सखियां तैयार करेगा आजीविका मिशन।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बिजली विभाग की बिल वसूली के साथ स्वयं की आर्थिक उन्नति की राह प्रशस्त करने वाली विद्युत सखियां का कारवां अब और बड़ा होने जा रहा है। उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूपीएसआरएलएम) अब 16 हजार से अधिक नई विद्युत सखियों को सक्रिय करने की कसरत में जुटा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में 14229 सखियां सक्रिय हैं और कुल संख्या 31 हजार तक पहुंचाने का लक्ष्य है। इसके लिए योजना में बदलाव भी किया गया है। अब दो ग्राम पंचायतों पर एक विद्युत सखी बनाई जाएगी।

    स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए यूपीएसआरएलएम ने मई 2020 में विद्युत सखी योजना शुंरू की थी। उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल), आइसीआइसीआइ बैंक और तकनीकी सहायता एजेंसी के तौर पर काउंसिल आन एनर्जी एनवायरनमेंट एंड वाटर (सीईईडब्ल्यू) के साथ मिलकर चलाया जा रहा है।

    यह प्रयोग अब तक सफल रहा हैं। योजना शुरू होने से लेकर अब तक विद्युत सखियों ने विद्युत बिल वितरण कंपनियों के लिए 2100 करोड़ रुपये का राजस्व बिल भुगतान के रूप में जमा कराया है। इस कार्य से वह 26.56 करोड़ रुपये का कमीशन कमा चुकी हैं, इसमें से 13.40 करोड़ रुपये का कमीशन वित्तीय वर्ष 2024-25 में मिला था।

    अब यूपीएसआरएलएम इसका विस्तार करने जा रहा है। शुरुआत में योजना के तहत चार-चार ग्राम पंचायतों पर एक-एक विद्युत सखी बनाने की व्यवस्था थी, अब हर दो ग्राम पंचायतों पर एक विद्युत सखी बनाने का निर्णय लिया गया है।

    योजना में 14229 सक्रिय विद्युत सखियों के अलावा अभी 15127 महिलाएं और पंजीकृत हैं। विभाग के अनुसार पंजीकरण के साथ विद्युत सखियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। 31 हजार का लक्ष्य जल्द पूरा होगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने का यह एक सफल प्रयास है। 438 विद्युत सखियां अब तक लखपति दीदी बन चुकी हैं, जल्द ही अन्य सखियां भी इस श्रेणी में शामिल होंगीं।

    निष्क्रिय सखियां भी होंगी सक्रिय

    वर्तमान में काम कर रही कुछ सखियां सक्रियता से काम नहीं कर रही हैं। ऐसी महिलाओं को चिन्हित कर प्रोत्साहित करने की कोशिश की जा रही है। सक्रिय न होने पर उनके स्थान पर दूसरी महिलाओं को जिम्मेदारी दी जाएगी।

    सखियों का प्रदर्शन

    विद्युत सखियों ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 87 करोड़ रुपये का बिल कलेक्शन किया था। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 262 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2023-24 में 466 करोड़ रुपए का बिल जमा कराया। बीते वित्तीय वर्ष में विद्युत सखियों ने रिकार्ड प्रदर्शन किया और

    1045 करोड़ रुपये का विद्युत बिल कलेक्शन किया था। चालू वित्तीय वर्ष में भी इनके द्वारा अब तक 169 करोड़ रुपये का बिजली बिल जमा कराया जा चुका है। इसके अलावा ओटीएस योजना में भी 303 करोड रुपए का विद्युत बिल कलेक्शन किया गया है।