उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग में बड़ा फेरबदल, आठ सहायक आयुक्तों का तबादला; देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग ने हाल ही में आठ सहायक आयुक्तों का तबादला किया है। चंद्र शेखर सिंह को कानपुर रीना गौतम को लखनऊ और हेमंत कुमार पंकज को सहारनपुर भेजा गया है। कविता श्रीवास्तव अब कानपुर-सी में काम करेंगी जबकि मो. दानिश मुजफ्फरनगर में अपनी सेवाएं देंगे। अंबरीश कुमार सिंह कुशीनगर और संतोष कुमार तिवारी गोरखपुर में नियुक्त किए गए हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्य कर विभाग के आठ सहायक आयुक्तों को शुक्रवार को स्थानांतरित करते हुए नई तैनाती दी गई। खंड तीन बदायूं में तैनात सहायक आयुक्त चंद्र शेखर सिंह-तृतीय का स्थानांतरण सहायक आयुक्त सचल दल इकाई-तीन कानपुर के पद पर किया गया है।
सहायक आयुक्त एवं राज्य प्रतिनिधि मुजफ्फरनगर रीना गौतम को सहायक आयुक्त हाईकोर्ट वर्क्स लखनऊ, सहायक आयुक्त खंड 27 कानपुर हेमंत कुमार पंकज को सहायक आयुक्त खंड पांच सहारनपुर, सहायक आयुक्त खंड-30 कानपुर कविता श्रीवास्तव को सहायक आयुक्त एसआइबी कानपुर-सी, सहायक आयुक्त खंड तीन बहराइच मो. दानिश को सहायक आयुक्त एवं राज्य प्रतिनिधि मुजफ्फरनगर, सहायक आयुक्त खंड छह मुजफ्फरनगर अंबरीश कुमार सिंह को सहायक आयुक्त सचल दल इकाई कुशीनगर, सहायक आयुक्त राज्यकर मुख्यालय लखनऊ संतोष कुमार तिवारी-प्रथम को सहायक आयुक्त सचल दल-तीन गोरखपुर तथा सहायक आयुक्त खंड दो शिकोहाबाद गुलाब चंद्र-चतुर्थ को सहायक आयुक्त टैक्स आडिट इटावा के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।