Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल स्कूल गेम्स की मेजबानी करेगा यूपी, अगस्त से नवंबर तक... इन सात बड़े इवेंट्स में चमकेंगे खिलाड़ी

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 03:16 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के स्कूलों में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं अगस्त से नवंबर तक आयोजित की जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने विस्तृत योजना तैयार की है जिसमें जिलेवार खेलों का आयोजन शामिल है ताकि अधिक से अधिक छात्र भाग ले सकें। यूपी राष्ट्रीय स्तर की सात प्रतियोगिताओं की मेजबानी भी करेगा जिससे छात्रों और शिक्षकों में भारी उत्साह है।

    Hero Image
    अगस्त से नवंबर तक यूपी में खेलों में दम दिखाएंगे स्कूली बच्चे।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के स्कूलों में खेल प्रतिभाओं को निखारने और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की कवायद जोरों पर है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल गेम्स के आयोजन की व्यापक रूपरेखा तैयार की गई है।

    राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं अगस्त से शुरू होकर नवंबर तक चलेंगी, जबकि नेशनल स्कूल गेम्स में भी यूपी को कई अहम जिम्मेदारियां मिली हैं। खास बात यह है कि जिलेवार खेल आयोजन की योजना इस तरह बनाई गई है कि अधिकतम विद्यार्थियों को हिस्सा लेने का मौका मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया, जिससे इस बार उत्साह और भागीदारी में और बढ़ोतरी की उम्मीद है। संयुक्त शिक्षा निदेशक शिविर आरपी शर्मा के अनुसार, यूपी राष्ट्रीय स्तर की सात प्रतियोगिताओं की मेजबानी भी कर रहा है।

    अक्टूबर से नवंबर तक ये आयोजन अलग-अलग जिलों में होंगे, जहां देशभर से विभिन्न स्कूल बोर्ड से लप्रतिभागी जुटेंगे। इस साल स्कूल गेम्स को लेकर छात्रों, शिक्षकों और खेल प्रशिक्षकों में जबरदस्त उत्साह है।

    जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की तैयारी में स्कूलों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। शिक्षा विभाग का प्रयास है कि अधिक से अधिक खिलाड़ियों को मंच मिले और राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिले।

    राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स:

    वाराणसी:

    • तीरंदाजी (बालक/बालिका) – 17 से 19 अगस्त
    • शूटिंग (बालक/बालिका) – 19 से 21 अगस्त
    • फुटबाल – 27 से 31 अगस्त
    • बास्केटबाल – छह से 10 सितंबर
    • भारोत्तोलन – 14 से 16 सितंबर

    मेरठ:

    • कराटे (बालक/बालिका) – 17 से 20 अगस्त

    लखनऊ:

    • तैराकी, डाइविंग, वाटर पोलो – 18 से 20 अगस्त

    आगरा:

    • जिमनास्टिक (बालक/बालिका) – 16 से 19 अगस्त
    • हैंडबाल (बालक/बालिका) – 21 से 25 अगस्त

    बरेली:

    • टेबल टेनिस व बैडमिंटन – 23 से 26 अगस्त

    गोरखपुर:

    • कुश्ती – 31 अगस्त से चार सितंबर
    • क्रिकेट (बालक) – नौ से 13 अक्टूबर

    सहारनपुर

    • जूडो – एक से चार सितंबर

    झांसी:

    • मलखंभ – छह से 10 सितंबर
    • हाकी – 11 से 15 सितंबर

    आजमगढ़:

    • वालीबाल – 18 से 21 सितंबर

    अयोध्या:

    • कलारी पट्टू – 19 से 21 सितंबर
    • वुशू – 21 से 23 सितंबर
    • कुराश – 23 से 25 सितंबर
    • सेपक टाकरा – 25 से 27 सितंबर
    • गतका – 27 से 29 सितंबर
    • मार्शल आर्ट – 28 से 30 सितंबर
    • योगासन – तीन से छह अक्टूबर
    • कबड्डी – पांच से नौ अक्टूबर
    • खो-खो – 14 से 18 अक्टूबर

    अलीगढ़:

    • शतरंज – सात से 19 अक्टूबर

    कानपुर:

    • क्रिकेट (बालिका) – चार से आठ अक्टूबर

    मीरजापुर

    • ताइक्वांडो – 25 से 28 अक्टूबर

    प्रयागराज

    • एथलेटिक्स – 30 अक्टूबर से तीन नवंबर

    नेशनल स्कूल गेम्स यूपी के इन जिलों में होंगे:

    खेल जिला तिथि
    तीरंदाजी (अंडर-14, बालक/बालिका) वाराणसी नवंबर का तीसरा सप्ताह
    एथलेटिक्स (अंडर-17, बालक/बालिका) लखनऊ नवंबर का चौथा सप्ताह
    कुराश (अंडर-14, 17, 19) सहारनपुर अक्टूबर का दूसरा सप्ताह
    खो-खो (अंडर-17, बालक/बालिका) अयोध्या नवंबर का चौथा सप्ताह
    वालीबाल (अंडर-17, बालक/बालिका) बरेली नवंबर का तीसरा सप्ताह
    कुश्ती फ्री स्टाइल (अंडर-17, बालक/बालिका) गोरखपुर नवंबर का दूसरा सप्ताह
    कुश्ती ग्रीको रोमन (अंडर-17, 19) गोरखपुर नवंबर का दूसरा सप्ताह