Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Polytechnic: सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में 15 जुलाई से नया सत्र, क्लासेस 1 अगस्त से चलेंगी

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 03:13 PM (IST)

    लखनऊ उत्तर प्रदेश के सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 15 जुलाई से शुरू होगा। द्वितीय और अंतिम वर्ष की कक्षाएं 15 जुलाई से और प्रथम वर्ष की कक्षाएं 1 अगस्त से लगेंगी। छात्रों का स्वागत किया जाएगा और औद्योगिक प्रशिक्षण कर रहे छात्रों को 25 जुलाई तक प्रमाणपत्र के साथ उपस्थित होना होगा। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    Hero Image
    पॉलिटेक्निक का नया सत्र 15 जुलाई से शुरू।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के सभी राजकीय, अनुदानित व निजी पालिटेक्निक संस्थानों में शैक्षिक सत्र 2025-26 की शुरुआत 15 जुलाई से होगी। शासन ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि पालिटेक्निक द्वितीय वर्ष और अंतिम वर्ष की कक्षाएं 15 जुलाई से अनिवार्य रूप से प्रारंभ कर दी जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित छात्रों की कक्षाएं एक अगस्त से शुरू होंगी। राजकीय पालिटेक्निक संस्थानों में सत्र के पहले दिन छात्रों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया जाएगा। सभी संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं कि इस अवसर को उत्सव के रूप में मनाया जाए, ताकि छात्रों में नया उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा संचारित हो। जो छात्र परीक्षा के बाद इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग कर रहे हैं, उन्हें भी अब संस्थान लौटना होगा।

    ऐसे सभी छात्रों को 25 जुलाई तक कक्षाओं में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। उन्हें संस्थान में उपस्थित होने के लिए अपनी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) साथ लाना होगा। केवल प्रमाणपत्र लाने वाले छात्रों को ही कक्षाओं में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।

    नए सत्र की समय से शुरुआत को लेकर तकनीकी शिक्षा विभाग सक्रिय है। उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव अजीत कुमार सिंह ने साफ कहा है कि इस बार किसी भी स्तर पर लापरवाही या टालमटोल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षकों को भी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और पाठ्यक्रम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।