Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SP संभल समेत 3 पुलिसकर्मियों को मिला उत्कृष्ट सेवा पदक, छांगुर का पर्दाफाश करने वाले पुलिस उपाधीक्षक भी सम्मानित

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 09:35 PM (IST)

    लखनऊ स्वतंत्रता दिवस पर संभल के एसपी कृष्ण कुमार समेत तीन पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक मिला। एसपी संभल को 100 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का पर्दाफाश करने के लिए सम्मानित किया गया। एसटीएफ के प्रमेश कुमार शुक्ला को जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के षड्यंत्रों का पर्दाफाश करने के लिए पदक दिया गया। आगरा की प्रियांशी प्रजापति को खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह पदक मिला।

    Hero Image
    SP संभल समेत 3 पुलिसकर्मियों को मिला उत्कृष्ट सेवा पदक, छांगुर का पर्दाफाश करने वाले पुलिस उपाधीक्षक भी सम्मानित

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार समेत तीन पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक दिया गया। यह पदक पाने वालों में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के षड्यंत्रों का पर्दाफाश करने वालों में एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ला भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, कमिश्नरेट आगरा की महिला आरक्षी प्रियांशी प्रजापति को सेवाकाल में अब तक अखिल भारतीय पुलिस प्रतियोगिता में एक रजत, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो स्वर्ण और अंतरराष्ट्रीय खेल में एक स्वर्ण पदक जीतने के लिए यह पदक मिला है।

    एसपी संभल को यह पदक 17 प्रकरणों में 68 लोगों को गिरफ्तार कर 100 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि की धोखाधड़ी में दस वर्ष से अधिक समय से सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करने करने के लिए दिया गया है।

    पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ प्रमेश कुमार शुक्ला ने अवैध मतांतरण का गिरोह चला रहे छांगुर को विदेश से मिल रही फंडिंग से संबंधित 40 से अधिक देशी-विदेशी बैंक खातों की जांच की, जिसमें स्विस बैंक के खाते भी शामिल हैं। जांच में 100 करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी फंडिंग का राजफाश किया जा चुका है। इस काम में विभिन्न प्रदेशों के साथ ही विदेशी व्यक्तियों की संलिप्तता का पर्दाफाश भी हुआ।