Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Panchayat Elections 2026 की तैयारी शुरू! 6 अगस्त तक तय होंगे सभी वार्ड, क्या बदलेगा आपके गांव में?

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 10:13 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत वार्डों के परिसीमन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू होकर 6 अगस्त को निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची के प्रकाशन के साथ पूरी होगी। वार्डों के परिसीमन के बाद इसका ब्यौरा राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।

    Hero Image
    छह अगस्त को साफ होगी पंचायतों के वार्डों की तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। शासन ने ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत वार्डों (प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों) के परिसीमन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। वार्डों के परिसीमन का कार्य 18 जुलाई से शुरू होकर छह अगस्त को निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची के प्रकाशन के साथ संपन्न होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार ने परिसीमन से संबंधित अधिसूचना जारी की।नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद, नगर निगमों के सृजन और सीमा विस्तार के कारण ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों की प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्डों) का आंशिक परिसीमन किया जाना है।

    परिसीमन कार्यक्रम के तहत 18 से 22 जुलाई के बीच ग्राम पंचायतवार जनसंख्या का अवधारण सुनिश्चित किया जाएगा। 23 से 28 जुलाई के बीच ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के वार्डों की प्रस्तावित सूची की तैयारी और उसका प्रकाशन किया जाएगा। 29 जुलाई से दो अगस्त के बीच प्रस्तावित वार्डों पर आपत्तियां ली जाएंगी।

    तीन से पांच अगस्त के बीच आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। अंत में छह अगस्त को प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2026 निर्धारित समय सीमा के अंदर कराने के लिए तय समय सारिणी का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि परिसीमन का कार्य पूरा करने के बाद इसका ब्यौरा राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।

    2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राज्य में जिला पंचायत सदस्य के 3.050, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 75,845 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 7,32,643 वार्ड थे। इस बार शहरी निकायों का विस्तार हो जाने से 512 ग्राम पंचायतें कम हो गई हैं, जबकि 11 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है।

    2021 के चुनाव में 58195 ग्राम पंचायतें थी अब राज्य में 57694 ग्राम पंचायतें रह गई हैं। ग्राम पंचायतों के लगभग 4600 वार्ड, क्षेत्र पंचायत के लगभग 250 और जिला पंचायत के लगभग 12 वार्ड घट सकते हैं।