Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व 15 जून से होंगे बंद, मानसून के बाद एक नवंबर से फ‍िर खुलेंगे

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 08:24 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के सभी नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व 15 जून से 31 अक्टूबर तक मानसून के कारण बंद रहेंगे। प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव ने यह आदेश जारी किया है। दुधवा कतर्निया घाट रानीपुर और पीलीभीत टाइगर रिजर्व शामिल हैं। गोरखपुर और कानपुर के चिड़ियाघर बर्ड फ्लू के कारण पहले से ही बंद हैं और अगले आदेश तक बंद रहेंगे। Lucknow News में यह खबर प्रमुख है।

    Hero Image
    नेशनल पार्क व टाइगर रिजर्व 15 जून से होंगे बंद।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के नेशनल पार्क व टाइगर रिजर्व 15 जून से बंद हो जाएंगे। इनमें दुधवा नेशनल पार्क व टाइगर रिजर्व, कतर्निया घाट, चित्रकूट का रानीपुर टाइगर रिजर्व व पीलीभीत टाइगर रिजर्व शामिल हैं। यह सभी मानसून सत्र के लिए 15 जून से 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव अनुराधा वेमूरी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि फील्ड डायरेक्टर दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुर खीरी, फील्ड डायरेक्टर रानीपुर टाइगर रिजर्व चित्रकूट एवं प्रभागीय वनाधिकारी पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ओर से मिले अभिमत व मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए 15 जून से सभी पार्क व टाइगर रिजर्व बंद करने का निर्णय लिया गया है। चूंकि जंगल के अंदर कच्ची सड़कें होती हैं जो मानसून में ध्वस्त हो जाती हैं इसलिए पर्यटकों के लिए इन्हें बंद कर दिया जाता है। अब मानसून सत्र के बाद एक नवंबर से फिर से पार्क व टाइगर सफारी पर्यटकों के लिए खुल जाएंगे।

    गोरखपुर व कानपुर चिड़ियाघर अभी रहेंगे बंद

    बर्ड फ्लू को देखते हुए शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान गोरखपुर व कानपुर प्राणि उद्यान को अग्रिम आदेशों तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। दोनों ही चिड़ियाघर बर्ड फ्लू के कारण 13 मई से बंद चल रहे हैं। प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव अनुराधा वेमूरी ने दोनों ही चिड़ियाघर को अग्रिम आदेशों तक बंद रखने व वन्यजीवों के स्वास्थ्य पर निरंतर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।