UP Awas Vikas E-Auction: लखनऊ सहित यूपी के 8 शहरों में इस तारीख को होगा भूखंडों का ई-ऑक्शन, कैसे और कब करें रजिस्ट्रेशन?
उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद 17 जुलाई को लखनऊ समेत आठ शहरों में भूखंडों की ऑनलाइन नीलामी करने जा रहा है। इच्छुक लोग 16 जुलाई तक ई-ऑक्शन पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। लखनऊ में हॉस्पिटल और होटल समेत अन्य भूखंडों की नीलामी होगी। परिषद ने ई-ऑक्शन प्रणाली भूखंडों की लोकेशन और क्षेत्रफल से संबंधित सवालों के जवाब देने के लिए एक सत्र का आयोजन किया।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ सहित आठ शहरों में भूखंडों की ऑनलाइन नीलामी 17 जुलाई को कराने जा रहा है। परिषद की संपत्तियां खरीदने के इच्छुक 16 जुलाई तक ई-ऑक्शन पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं।
होटल व अस्पतालों के विकासकर्ताओं व निवेशकों की सुविधा के लिए शुक्रवार को परिषद मुख्यालय पर ऑनलाइन सवाल-जवाब सत्र आयोजित हुआ। अपर आवास आयुक्त विनीत जैन की अध्यक्षता में प्रतिभागियों के सवालों को सुनकर अधिकारियों ने जवाब दिए। अधिकांश के सवाल ई-आक्शन प्रणाली, भूखंडों की लोकेशन व क्षेत्रफल को लेकर रही।
यह भी बताया गया कि लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, अयोध्या, आगरा, इटावा, सहारनपुर व मुरादाबाद में विकसित क्षेत्र व आवागमन की सुविधायुक्त भूखंड उपलब्ध हैं। ई-आक्शन में प्रतिभाग करने के लिए 16 जुलाई तक ई-नीलामी पोर्टल upavpauction.procure247.com पर पंजीकरण करा सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए परिषद की वेबसाइट देख सकते हैं।
लखनऊ में हॉस्पिटल के 14 व होटल के छह सहित अन्य भूखंडों की नीलामी होगी। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही लखनऊ विकास प्राधिकरण ने भी ई-ऑक्शन करने का एलान किया था, हालांकि ऐन मौके पर पंजीकरण शुरू नहीं हो पाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।