CM Yuva Udyami Yojana: बिजनेस के लिए 5 लाख नहीं, अब 25 लाख तक मिलेगा ब्याज मुक्त लोन, ऐसे करें आवेदन
लखनऊ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान के तहत युवाओं को उद्यम के लिए ऋण राशि 5 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवा उद्यमी सम्मेलन में इसकी घोषणा कर सकते हैं। योजना में 21 से 40 वर्ष के युवा पात्र हैं और हर साल एक लाख युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य है। अभी तक 67897 युवाओं को ऋण दिया जा चुका है।

मनोज त्रिपाठी, लखनऊ। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना के तहत युवाओं को अपना उद्यम शुरू करने के लिए दिए जाने वाले ऋण की राशि पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये तक करने की तैयारी की जा रही है।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग के सूत्रों के अनुसार इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बुधवार व गुरुवार को होने वाले दो दिवसीय युवा उद्यमी सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी घोषणा कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर 24 जनवरी को योजना का शुभारंभ किया था। योजना के तहत दस वर्षों में प्रदेश के दस लाख युवाओं को अपना उद्यम शुरू करने के लिए पांच लाख रुपये तक का ऋण बिना गारंटी व ब्याज के दिया जा रहा है।
इसकी अदायगी करने के बाद युवा दोबारा 7.5 लाख रुपये का ऋण ले सकते हैं। योजना में उन युवाओं को ही पात्र माना जा रहा है जिनकी उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच है। हर वर्ष एक लाख युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है।
पिछले वित्तीय वर्ष में समय कम होने की वजह से लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका था। नतीजतन सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य एमएसएमई विभाग को दिया है।
अभी तक योजना के तहत छह लाख से अधिक युवाओं ने पंजीकरण करा लिया है और 67,897 युवाओं को 2,751.82 करोड़ रुपये का ऋण दिया जा चुका है। योजना को सफल बनाने के लिए एमएसएमई विभाग ने विश्वविद्यालयों व कालेजों के अलावा तकनीकी शिक्षण संस्थानों के साथ संपर्क किया है।
विश्वविद्यालयों व कालेजों में सम्मेलन के जरिए युवाओं को अपना उद्यम शुरू करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। योजना के छह माह बीतने के बाद एमएसएमई विभाग ने योजना में कई और सुधार करने की तैयारी शुरू कर दी है।
इनमें ऋण की राशि बढ़ाने व युवाओं से ऋण के लिए 10 से 15 प्रतिशत राशि न लिए जाने सहित उम्र 18 से 45 वर्ष किए जाने सहित कई अन्य सुधार शामिल हैं। इस संदर्भ में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान का कहना है कि योजना का दायरा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।
ऋण की राशि पांच लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने व युवाओं से 10 से 15 प्रतिशत की राशि न लेने के अलावा उम्र को 21 से 45 वर्ष करने के संंबंध में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।