Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: राजकीय स्कूलों के जर्जर भवन होंगे दुरुस्त, योगी सरकार ने 21 विद्यालयों के लिए दी 4.93 करोड़ की मंजूरी

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 02:54 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत 21 राजकीय विद्यालयों के जीर्णोद्धार हेतु 4.93 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी की है। नौ जिलों में विद्यालयों की मरम्मत और पुनर्निर्माण होगा। अधिकारियों को नियमित निरीक्षण और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही पर डीआईओएस जिम्मेदार होंगे।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग के 21 राजकीय विद्यालयों के जर्जर भवनों के जीर्णोद्धार और नई सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 4.93 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी कर दी है। यह पैसा केवल निर्धारित कार्यों पर ही खर्च होगा और समय सीमा में काम पूरा होना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश के नौ जिलों के 21 राजकीय विद्यालयों में भवनों की मरम्मत और पुनर्निर्माण होगा। निर्माण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) और मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण करेंगे। हर 15 दिन में मंडलीय स्तर पर और हर सप्ताह जिला स्तर पर निरीक्षण अनिवार्य किया गया है। काम की गुणवत्ता, मानक और समय सीमा सुनिश्चित करना अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी।

    टास्क फोर्स समय-समय पर कार्य की प्रगति की रिपोर्ट और तस्वीरें पोर्टल पर अपलोड करेगी। स्वीकृत धनराशि लैप्स नहीं होनी चाहिए और न ही किसी अन्य कार्य में खर्च की जा सकती है। सरकार ने चेतावनी दी है कि यदि काम की गुणवत्ता में कमी पाई गई या पैसा किसी और काम में लगाया गया तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित डीआईओएस की होगी।

    यह भी पढ़ें- यूपी के पर्यटन स्‍थलों को लेकर बड़ा अपडेट, CM योगी के न‍िर्देश के बाद ईको-पर्यटन बोर्ड ने ल‍िया ये फैसला