Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में 255 राजकीय कॉलेजों के जर्जर भवनों के लिए मिले 52 करोड़ रुपये, बुनियादी ढांचे होंगे मजबूत

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 02:41 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत 22 जिलों के 255 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के जर्जर भवनों के पुनर्निर्माण हेतु 52 करोड़ 14 लाख रुपये की दूसरी किस्त जारी की है। जिला विद्यालय निरीक्षकों को गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है। धनराशि सीधे कार्यदायी संस्थाओं को दी जाएगी जिसका उपयोग भवनों के पुनर्निर्माण और आवश्यक सुविधाओं के विकास में किया जाएगा।

    Hero Image
    255 राजकीय कालेजों में जर्जर भवनों के लिए 52 करोड़ रुपये मिले।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत 22 जिलों के 255 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के जर्जर भवनों के पुनर्निर्माण, मरम्मत और आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए 52 करोड़ 14 लाख रुपये की दूसरी किस्त जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, संबंधित जिलों में जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता की जिम्मेदारी संभालेंगे। हर विद्यालय में निर्माण कार्य का भौतिक निरीक्षण नियमित रूप से किया जाएगा। प्रगति की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

    धनराशि सीधे कार्यदायी संस्थाओं को दी जाएगी और इसे किसी अन्य मद में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। धनराशि लैप्स होने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। साथ ही, लेबर सेस का भुगतान श्रम विभाग को नियमानुसार किया जाएगा।

    मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक हर 15 दिन में और जिला विद्यालय निरीक्षक हर सप्ताह निरीक्षण करेंगे, ताकि काम तय समय में पूरा हो और गुणवत्ता में कोई कमी न रहे। इस राशि से भवनों का पुनर्निर्माण, जीर्णोद्धार, विस्तार, विद्युतीकरण और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।