UP News: शराब पीकर ड्राइव की तो अब सीधे जेल! यूपी में आबकारी विभाग की सख्ती शुरू
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में शराब पीकर गाड़ी चलाने के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। आबकारी विभाग और परिवहन विभाग मिलकर कार्रवाई करेंगे और जागरूकता फैलाएंगे। शराब की दुकानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश सड़क दुर्घटनाओं में पहले स्थान पर है इसलिए सरकार ने सड़क सुरक्षा के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए आबकारी विभाग शराब पीकर गाड़ी न चलाने को लेकर नागरिकों को जागरूक करने का अभियान चलाएगा।
परिवहन विभाग के सहयोग से चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी और उन्हें जागरूक भी किया जाएगा। आबकारी विभाग सार्वजनिक स्थलों पर भी जागरूकता संबंधी होर्डिंग लगाएगा।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद हुई सड़क सुरक्षा संबंधी बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि शराब की सभी दुकानों पर लोगों को शराब पीकर गाड़ी न चलाने का सुझाव व चेतावनी संबंधी बोर्ड लगाना अनिवार्य किया जाए।
साथ ही शराब की बोतलों पर भी इस संबंध मे चेतावनी लिखी जाए। नाबालिग वाहन न चलाएं तथा ड्रंक एंड ड्राइव (शराब पीकर वाहन चलाने) को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर आबकारी विभाग की तरफ से जल्द ही होर्डिंग्स लगाई जाएंगी।
सड़क दुर्घटनाओं के मामले में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अऩुसार वर्ष 2023 में देश भर में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 1.73 लाख लोगों की मृत्यु हुई थी। इनमें सर्वाधिक 23,652 मौतें उत्तर प्रदेश में हुई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सड़क सुरक्षा के लिए बजट में 200 करोड़ रुपये का भी प्रविधान किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।