यूपी में 13 शहीदों के परिवारों को मिला बड़ा तोहफा, योगी सरकार ने बांटे सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र
उत्तर प्रदेश सरकार ने 13 शहीद सैनिकों के परिवारों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान किए। यह कार्यक्रम सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय में हुआ जहाँ प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2018 में यह फैसला लिया था कि शहीद सैनिकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाएगी जिससे उनके परिवारों को सहारा मिल सके।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्य सरकार की तरफ से 13 बलिदानी सैनिकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इन सैनिकों को विभिन्न मोर्चों पर वीरगति प्राप्त हुई थी। इनके आश्रितों को समूह ग व घ की श्रेणी में सरकारी सेवा में नियुक्त किया गया है।
सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में सैनिक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू ने बलिदानी सैनिकों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च वर्ष 2018 को यह निर्णय लिया था कि वीरगति को प्राप्त होने वाले उत्तर प्रदेश के मूल निवासी सैनिकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाए।
इनमें से 11 आश्रितों को संबंधित जिलों फर्रुखाबाद, फतेहपुर, एटा, इटावा, देवरिया, मेरठ, बदायूं, प्रतापगढ़, गाजियाबाद, मथुरा एवं हरदोई के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालयों के लिए आन-लाइन वेबिनार के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित किए गए, जबकि दो आश्रितों को लखनऊ स्थित सैनिक कल्याण निदेशालय में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
उन्होंने बताया कि नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों में सात बलिदानियों की पत्नियां, दो के पुत्र, दो पुत्रियां तथा दो के भाई शामिल हैं।इनमें से आपरेशन स्नो लेपर्ड में सात सैनिक, आपरेशन रक्षक व आपरेशन मेघदूत में पांच सैनिक, युद्धाभ्यास (बैटल इनोकुलेशन) में एक सैनिक को वीरगति प्राप्त हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।