यूपी में अब परिवहन सेवाएं पूरी तरह बदल जाएंगी! जानिए कैसे सिर्फ 30 रुपये में होगा आपका हर काम?
उत्तर प्रदेश में परिवहन सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। जनसेवा केंद्रों से 45 से अधिक परिवहन सेवाएं मिलेंगी जिनमें लाइसेंस बनवाने से लेकर शिकायत दर्ज कराने तक की सुविधा शामिल है। मुख्यमंत्री ने नई परिवहन हेल्पलाइन और डिजिटल बस ट्रैकिंग एप का शुभारंभ किया। साथ ही 400 नई बसों को हरी झंडी दिखाई और आधुनिक बस अड्डों के निर्माण की आधारशिला रखी गई।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में यात्रियों के लिए परिवहन सेवाएं बेहतर की जा रही हैं। अब डेढ़ लाख जनसेवा केंद्रों (सीएससी) के जरिये आम लोग 45 से अधिक परिवहन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
फेसलेस इन सेवाओं में लर्निंग लाइसेंस, डुप्लीकेट लाइनेंस, नाम- पता बदलने, बस टिकट बुकिंग, बस रूट की जानकारी और शिकायत दर्ज कराने की सुविधा शामिल होगी।
इन सेवाओं के लिए 30 रुपये प्रति सेवा खर्च करना होगा। पहले इसके लिए आरटीओ का चक्कर काटना पड़ता था। इसके साथ ही एयरपोर्ट की तर्ज पर बस स्टेशन भी बनेंगे।
शनिवार को मुख्यमंत्री ने इस सुविधा के साथ ही ‘सरल परिवहन हेल्पलाइन 149’ का शुभारंभ किया, जिसके माध्यम से यात्री सीधे अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। साथ ही डिजिटल बस ट्रैकिंग एप भी लांच किया। इससे लोग बसों की वास्तविक स्थिति और रूट देख सकेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 400 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें आठ डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस, 16 इलेक्ट्रिक बस, एक रेट्रोफिट इलेक्ट्रिक बस, 10 सीएनजी बस, दो एसी बस, 20 टाटा बस और 43 आशयर सहित कुल 400 बीएस-6 मानक की बसें शामिल रहीं।
सड़क सुरक्षा के लिए 11 इंटरसेप्टर वाहन भी विभाग को मिले। मुख्यमंत्री ने पीपीपी माडल पर सात आधुनिक बस अड्डों के निर्माण का शिलान्यास किया। एयरपोर्ट की तर्ज पर बनने वाले इन बस अड्डों में आटोमेटेड टिकटिंग, डिजिटल शेड्यूल बोर्ड, एयर कंडीशन लाउंज, स्मार्ट सिक्योरिटी सिस्टम, चार्जिंग स्टेशन, फूड कोर्ट, रिटेल आउटलेट और बैंक्वेट हाल जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।
पहले चरण में प्रयागराज के जीरो रोड और सिविल लाइंस, गाजियाबाद ओल्ड, अलीगढ़ के रसूलाबाद, लखनऊ के चारबाग और विभूति खंड गोमतीनगर और अयोध्या धाम के सात बस स्टेशनों का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत तीन महिला परिचालकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
आलमबाग डिपो की संगीता गौतम, गोल्डी मौर्या और कैसरबाग डिपो की अंशिका गौतम को यह नियुक्ति पत्र दिया गया। साथ ही एडीटीसी के नवीनतम केंद्रों, आरवीएसएफ केंद्रों और आटोमेटिक टेस्टिंग सेंटरों के निवेशकों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग और आइआइटी खड़गपुर के बीच एमओयू का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न बस स्टेशनों के जीर्णोद्धार, पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्यों का भी उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान स्थित जूपिटर आडिटोरियम के नवीनीकरण और मरकरी व मार्स आडिटोरियम के उच्चीकरण कार्य का भी शुभारंभ किया गया। इन तीनों ऑडिटोरियम के नवीनीकरण पर कुल 1760.50 लाख रुपये खर्च होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।