Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: दूसरे तल पर फंसी लिफ्ट, तीन घंटे फंसे रहे दो युवक

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 08:40 PM (IST)

    लखनऊ के जवाहर भवन के पास प्रेम प्लाजा इमारत में एक लिफ्ट में दो कर्मचारी फंस गए। रात की शिफ्ट के बाद घर जाते समय लिफ्ट दूसरी मंजिल पर अटक गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। कर्मचारियों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

    Hero Image
    दूसरे तल पर फंसी लिफ्ट, तीन घंटे फंसे रहे दो युवक

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। जवाहर भवन के पीछे स्थित चार मंजिला प्रेम प्लाजा इमारत के दूसरे तल पर लिफ्ट फंस गई। लिफ्ट में निजी कंपनी के कर्मचारी सदर निवासी अपूर्व वर्मा और सआदतगंज के ओजस्वी वर्मा करीब तीन घंटे फंसे रहे। दमकल कर्मियों ने किसी तरह से लिफ्ट खोलकर दोनों को बाहर निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपूर्व और ओजस्वी प्रेम प्लाजा के तीसरे तल पर स्थित निजी कंपनी में काम करते हैं। रात 2:30 बजे दोनों कर्मचारी नाइट शिफ्ट खत्म करके दफ्तर से निकले थे। वे घर जाने के लिए लिफ्ट में घुसे। तभी कुछ आवाज आई और लिफ्ट दूसरी मंजिल पर अटक गई।

    दोनों लिफ्ट खोलने का प्रयास करने लगे। मगर असफल रहे। उन्होंने कंपनी के अन्य स्टाफ को जानकारी दी। पूरा स्टाफ दूसरे तल पर पहुंचा और इमारत में कार्यरत लिफ्ट टेक्नीशियन को घटना की जानकारी दी। टेक्नीशियन सुबह पांच बजे तक लिफ्ट खोलता रहा मगर खुल न सकी।

    ढाई घंटे तक लिफ्ट में फंसे अपूर्व और ओजस्वी घबरा गए। दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। ऐसे में लिफ्ट के बाहर मौजूद लोग उन्हें ढांढस बंधाने लगे और पुलिस व दमकल को घटना की जानकारी दी। कुछ ही पल में एफएसओ हजरतगंज रामकुमार रावत एमडीआरवी वाहन और टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

    उन्होंने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत कर किसी तरह से औजारों की सहायता से दरवाजा खोला और दोनों को बाहर निकला। दोनों को उनके सहकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां मेडिकल चेकअप के बाद डाक्टरों ने दोनों को छुट्टी कर दी।