यूपी के छह जिलों में सर्वोदय विद्यालयों को मिलेगी ट्रांजिट हॉस्टल की सौगात, 8.66 करोड़ की मंजूरी
लखनऊ के छह जिलों में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों के छात्रों के लिए ट्रांजिट हॉस्टल बनेंगे। सरकार ने इसके लिए 866.56 लाख रुपये मंजूर किए हैं। ये हॉस्टल मुर्तजानगर मोहम्मदाबाद तीरगांव घोरावल विशम्भरपुर और ग्यासपुर में बनेंगे। यूपी सिडको इनका निर्माण करेगी। इन विद्यालयों में अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए सीटें आरक्षित हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के छह जिलों में संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में रहने वाले छात्रों को जल्द ही ट्रांजिट हास्टल की सुविधा मिलेगी। शासन ने इन हास्टलों के निर्माण के लिए कुल 866.56 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।
इसमें मुर्तजानगर (सीतापुर), मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद), तीरगांव (बाराबंकी), घोरावल (सोनभद्र), विशम्भरपुर (मोंडा ) और ग्यासपुर (जौनपुर) शामिल हैं। समाज कल्याण विभाग के तहत इन ट्रांजिट हास्टलों का निर्माण कार्यकारी संस्था यूपी सिडको द्वारा किया जा रहा है।
वर्ष 2017 से पहले 93 सर्वोदय विद्यालय संचालित थे। वर्तमान में 100 विद्यालय संचालित हैं, जिनमें 70 बालक विद्यालय और 30 बालिका विद्यालय शामिल हैं। इन विद्यालयों में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 60 प्रतिशत आरक्षण, पिछड़ा वर्ग के लिए 25 प्रतिशत और सामान्य वर्ग के लिए 15 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।