यात्रीगण ध्यान दें! लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त, जान लें पूरी डिटेल
लखनऊ से गोरखपुर की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए अगले महीने परेशानी हो सकती है। रेलवे गोंडा-बाराबंकी रेलखंड पर तीसरी लाइन का काम करेगा जिसके कारण गोरखपुर रूट की कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन बदलावों को ध्यान में रखें।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। गोरखपुर की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए अगले माह दिक्कत हो सकती है। रेलवे गोंडा-बाराबंकी रेलखंड के कर्नलगंज-सरयू-जरवल रोड-घाघराघाट स्टेशनों की तीसरी लाइन को कमीशन करेगा। इस कारण गोरखपुर रूट की कई ट्रेनों का संचालन अगले माह प्रभावित होगा।
अयोध्या होकर चलेंगी ये ट्रेनें
-
तिरुवनंतपुरम उत्तर से 22 जून से एक जुलाई तक आरंभ होने वाली 12512 तिरुवनंतपुरम उत्तर -
गोरखपुर एक्सप्रेस - यशवंतपुर से 23 व 30 जून को आरंभ होने वाली 12592 यशवंतपुर -
गोरखपुर एक्सप्रेस - एर्नाकुलम से 27 जून को आरंभ होने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस -
यशवंतपुर से दो जुलाई को प्रस्थान करने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस -
मथुरा से 25, 27 व 30 जून को चलने वाली 15110 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस -
चंडीगढ़ से 25, 29 जून व दो जुलाई को आरंभ होने वाली 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस -
गोरखपुर से 28 जून को आरंभ होने वाली 11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस -
गोरखपुर से 26, 27, 29, 30 जून, एक व चार जुलाई को चलने वाली गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस -
गोरखपुर से 25 जून व दो जुलाई को आरंभ होने वाली 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस -
गोमतीनगर से 30 जून को चलने वाली गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस -
एक जुलाई की लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस -
एक जुलाई को दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस -
एक जुलाई को गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस -
एक, तीन व चार जुलाई को सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस -
एक से चार जुलाई तक मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस -
एक जुलाई को गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस -
30 जून को लालगढ़ से चलने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस -
एक जुलाई को जम्मूतवी से आरंभ होने वाली जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस -
दो जुलाई को जम्मूतवी से आरंभ होने वाली जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस -
27 जून को गोमतीनगर-गोड्डा एक्सप्रेस -
चार जुलाई को 12511 गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम उत्तर एक्सप्रेस -
तीन जुलाई को आरंभ होने वाली बरौनी लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस
लखनऊ में निरस्त होंगी ये ट्रेनें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।