Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के तीन सीनियर IPS अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे, मिल सकती है नई जिम्मेदारी

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 10:10 PM (IST)

    Uttar Pradesh News | उत्तर प्रदेश के तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार प्रकाश डी राजा श्रीवास्तव और सुजीत पांडेय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। केंद्र सरकार ने इन अधिकारियों को डीजी और समकक्ष पदों के लिए चुना है। अखिल कुमार कानपुर के पुलिस आयुक्त हैं जबकि सुजीत पांडेय लखनऊ जोन के एडीजी हैं। संजय सिंघल को डीजी एसएसबी बनाया गया है।

    Hero Image
    केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे उप्र के तीन वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के तीन वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। 1994 बैच के आइपीएस अधिकारी अखिल कुमार, प्रकाश डी, राजा श्रीवास्तव व सुजीत पांडेय काे केंद्र में डीजी व समकक्ष पद के लिए इंपैनल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिल कुमार वर्तमान में पुलिस आयुक्त कानपुर नगर, प्रकाश डी एडीजी रेलवे व सुजीत पांडेय एडीजी लखनऊ जोन के पद पर तैनात हैं। जबकि राजा श्रीवास्तव वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर एडीजी सीआरपीएफ के पद पर तैनात हैं। उन्हें जल्द नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

    केंद्र सरकार ने देश के कुल 35 आइपीएस अधिकारियों को डीजी व समकक्ष पद के लिए इंपैनल किया है। वहीं बीते वर्ष केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए 1993 बैच के आइपीएस अधिकारी संजय सिंघल को डीजी एसएसबी के पद पर तैनाती दी गई है।

    वह स्पेशल डीजी बीएसएफ के पद पर तैनात थे। मूलरूप से गाजियाबाद के निवासी संजय सिंघल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पूर्व एडीजी स्थापना के पद पर तैनात थे।