Lucknow News: लखनऊ में लोनी नदी में तीन बच्चे डूबे, दो की मौत
Lucknow News नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से तीनों बचे डूबने लगे। इनके शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने डूबते हुए बच्चों को निकाला गया। गौरव पुत्र साजन और हिमानी पुत्री अंकित की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। विराट पुत्र गुड्डू की हालत ठीक है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ : गोसाईगंज के सलेमपुर गांव में शुक्रवार की सुबह घर से नहाने के लिए निकले तीन बच्चे लोनी नदी में डूब गए। ग्रामीणों ने तीनों को नदी से निकाल लिया, लेकिन तब तक दो बच्चों की मौत हो गई। एक को पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया है।
गोसाईगंज पुलिस के अनुसार शुक्रवार को ग्राम लोधपुरवा मजरा सलेमपुर के गौरव पुत्र साजन उम्र चार वर्ष, हिमानी पुत्री अंकित उम्र चार वर्ष एवं विराट पुत्र गुड्डू उम्र चार वर्ष अपने घर के बादर खेल रहे थे। इसके बाद तीनों खेलते खेलते घर से लगभग 500 मीटर दूर लोनी नदी के किनारे पहुंचे और नहाने लगे।
नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से तीनों बचे डूबने लगे। इनके शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने डूबते हुए बच्चों को निकाला गया। गौरव पुत्र साजन और हिमानी पुत्री अंकित की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। विराट पुत्र गुड्डू की हालत ठीक है। नायब तहसीलदार के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और परिवारीजनों की उपस्थिति मे पंचायतनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।