Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिपाही के घर से नकदी और सर्विस पिस्टल चोरी करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुल‍िस ने 24 घंटे में राजफाश करते हुए आरोपी को दबोचा

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 07:46 AM (IST)

    लखनऊ के पारा इलाके में पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाश ने एक सिपाही के घर से नकदी जेवरात और पिस्टल चुराई थी। पुलिस ने उसे बीबी खेड़ा में घ ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिपाही के घर से नकदी व सर्विस पिस्टल चोरी करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, लखनऊ।  सिपाही के घर से नकदी, जेवरात व पिस्टल चोरी करने वाला बदमाश पारा के बीबी खेड़ा में मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया गया है। पुलिस ने उसे ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है। चोरी की पिस्टल, नकदी समेत अन्य माल बरामद कर लिया है। डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित गोसाईगंज के मातन टोला निवासी करण वर्मा है। मौजूदा समय में पारा की काशीराम कालोनी पारा में रहता है। पूछताछ में बताया कि बुधवार रात पारा की चार मंजिला बिल्डिंग की कालोनी में हेड कांस्टेबल के मकान से नकदी, जेवरात और सरकारी ग्लाक पिस्टल चोरी की थी। उसी की तलाश में टीम लगी हुई थी।

    बीबी खेड़ा में रेलवे क्रॉसिंग के पास चेकिंग के दौरान रोका गया तो पुलिस पर फायर कर दिया गया। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपित के अपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है।