Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: कर्नल और मेजर के सरकारी आवास में लाखों की चोरी, एक घंटे में चोरों ने उड़ाया सारा माल

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 06:25 PM (IST)

    लखनऊ के आलमबाग इलाके में शुक्रवार को बेखौफ चोरों ने कर्नल और मेजर के सरकारी आवासों को निशाना बनाया। चोरों ने नकदी और जेवरात चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश जारी है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि चोरों की तलाश में दो टीम लगी हुई है।

    Hero Image
    एक घंटे में कर्नल व मेजर के घर से नकदी व जेवरात चोरी।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। बेखौफ चोरों ने आलमबाग में बीते शुकुरवार को महज एक घंटे के अंदर कर्नल और मेजर के सरकारी आवास से नकदी व जेवरात पार कर दिया।

    घर का माली पहुंचा तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है, तो चीख-पुकार मच गई। आलमबाग पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश में टीम लगी हुई है।

    देवरिया के मदरपुर निवासी कर्नल हरि कुमार गुप्ता एम आर ए विहार कालोनी के सरकारी आवास में परिवार के साथ रहते हैं। वर्ष 2024 से लखनऊ के बेस अस्पताल में तैनात हैं। 15 जून से 14 जुलाई 2025 तक एनुअल लीव पर गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को शाम 5.30 बजे के करीब आवास पर काम करने वाले माली सुनील रावत ने बताया कि घर का ताला टूटा है। सुनील ने अपने मोबाइल से वीडियो काल करके मालिक को दिखाया।फिर पड़ोस में रहने वाले कर्नल ज्ञान प्रकाश ने सूचना दी।

    सूचना मिलने के बाद गोरखपुर से परिवार के साथ लखनऊ अपने पहुंच गए। जहां पर कमरे में लगे दरवाजे के कुंडे उखाड़ मिला और घर का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। बेडरूम में अलमारी के लाकर टूटे पड़े थे। अलमारी में रखे गले का एक हार सेट (सोने का) और करीब 70 हजार रुपये नकद गायब मिला।

    वहीं, उसी रात चोरों ने एम आर ए विहार कालोनी के सरकारी आवास निवासी मेजर देवाशीष मोहन कपूर के घर में चोरी की। देवाशीष नौ जून से 14 जुलाई 2025 तक लीव पर थे। शुक्रवार को सहायक राइफलमेन दिल बहादुर प्रधान ने सुबह करीब नौ बजे फोन करके सूचना दी कि घर का ताला व दरवाजा टूटा है।

    सूचना पर लखनऊ पहुंचे देवाशीष ने देखा कि बेडरूम का कुंडा उखड़ा हुआ था और अलमारी का लाकर टूटा था। अलमारी में चांदी की पायल (एक), छह चांदी की बिछिया, दो सोने की गले की चेन सहित नगदी गायब थी।

    दोनों चोरी एक घंटे के अंदर हुई

    पुलिस ने इलाके में लगे सीसी कैमरे को देखा तो दोनों चोरी महज एक घंटे के अंदर होना पाया गया है। इतने कम समय में चोरी करने से पुलिस का अंदेशा है कि चोरों को घर के अंदर की पूरी जानकारी थी। ऐसे में शक के आधार पर कुछ लोगों से पुलिस पूछ ताछ कर रही है। इंस्पेक्टर आलमबाग सुभाष चंद्र ने बताया कि चोरों की तलाश में दो टीम लगी हुई है।