लखनऊ में घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, चीखने-चिल्लाने पर युवक भाग निकला; मामला दर्ज
UP News | Lucknow News | लखनऊ के पारा इलाके के खिन्नीखेड़ा में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। आरोप है कि आमिर नामक एक युवक ने घर में घुसकर लड़की के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और पहले भी कई बार उसका शोषण किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। पारा के खिन्नीखेड़ा में गुरुवार को घर पर अकेली किशोरी से मोटरसाइकिल की दुकान पर काम करने वाले युवक ने घर में घुसकर जबरदस्ती दुष्कर्म का प्रयास किया।
किशोरी के शोर मचाने पर युवक मौके से भाग निकला। आरोप है कि युवक पहले भी कई बार किशोरी से दुष्कर्म को अंजाम दे चुका है। घटना को लेकर किशोरी की मां ने पारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
बल्दीखेड़ा खिन्नीखेड़ा में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी की मां ने आरोप लगाया कि गुरुवार को बेटी घर पर अकेली थी। मौका देखकर मोटरसाइकिल की दुकान पर काम करने वाला आमिर घर में घुस गया और बेटी के साथ जबरदस्ती करने लगा। बेटी ने विरोध कर शोर मचा दिया।
इस पर आमिर मौके से भाग निकला। कुछ देर बाद वह पति के साथ घर पहुंची तो बेटी ने पूरी घटना बताई। साथ ही आरोप लगाए कि पहले भी कई बार शारीरिक शोषण कर चुका है।
उन्होंने पारा थाने में मामले की लिखित शिकायत दी। दुष्कर्म, घर में घुसने और पाक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सीतापुर जनपद के कमलापुर सरौराकला निवासी आमिर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।