Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: अब उच्च प्राथमिक स्कूलों की पढ़ाई होगी रंगीन और रोचक, शिक्षकों को टीएलएम बनाने के निर्देश

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 03:25 PM (IST)

    लखनऊ में समग्र शिक्षा अभियान के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा को रोचक बनाने के लिए शिक्षकों को टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक छात्र के लिए 25 रुपये के हिसाब से धनराशि स्वीकृत की गई है। यह राशि एसएमसी खातों में भेजी जाएगी जिससे शिक्षक उपयोगी शिक्षण सामग्री बना सकेंगे। सामग्री स्थानीय स्तर पर ही बनानी और खरीदनी है।

    Hero Image
    उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रोचक होगी पढ़ाई।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 6 से 8) में पढ़ाई को और रोचक बनाने के लिए शिक्षकों को अपनी विषयवस्तु के अनुसार शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए हर छात्र पर 25 के हिसाब से 647.82 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। यह राशि स्कूलों के एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) खातों में भेजी जाएगी।

    इस राशि से चार्ट पेपर, कार्डशीट, मानचित्र, रंगीन कागज आदि जैसी सामग्री खरीदी जा सकेगी, जिनसे शिक्षक खुद उपयोगी शिक्षण सामग्री बना सकें। बच्चों की भागीदारी से बनी यह सामग्री कम लागत, टिकाऊ और स्थानीय स्तर पर आसानी से मिलने वाली होनी चाहिए।

    किसी भी हालत में केंद्रीय स्तर पर सामग्री की खरीद नहीं होगी। सामग्री स्कूल स्तर पर ही बनानी और खरीदनी है। साथ ही सामान्य स्टेशनरी, सजावटी सामान, सफाई सामग्री, बर्तन आदि पर खर्च नहीं किया जा सकेगा।

    टीएलएम के सही उपयोग और असर का निरीक्षण जिला अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ), स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) टीम द्वारा किया जाएगा। शिक्षकों से कहा गया है कि वे अपने बनाए टीएलएम को संकुल बैठकों में साझा करें ताकि अन्य शिक्षक भी उससे सीख सकें। सभी स्कूलों को 10 अगस्त तक प्रबंध पोर्टल पर खर्च का विवरण अपलोड करना होगा।