Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ल‍िव-इन पार्टनर ने छत से धक्‍का देकर की थी शुभांगी की हत्‍या, एक साल बाद ग‍िरफ्तार; 25 हजार का था इनामी

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 03:16 PM (IST)

    लखनऊ में शिक्षिका शुभांगी की हत्या के मामले में पुलिस ने प्रयागराज से प्रखर शुक्ला को गिरफ्तार किया जिस पर 25 हजार का इनाम था। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूली। शुभांगी के पति स्कॉटलैंड में रहते थे और उनके बीच विवाद चल रहा था। प्रखर ने शुभांगी की हत्या इसलिए की क्योंकि उसने उसे किसी और से फोन पर बात करते हुए देख लिया था।

    Hero Image
    शिक्षिका की हत्या करने वाला 25 हजार रुपये का इनामी आरोपित गिरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। कृष्णा नगर पुलिस ने 28 जून 2024 को हुई शिक्षिका शुभांगी की हत्या के मामले में फरार चल रहे प्रयागराज निवासी उसके परिचित प्रखर शुक्ला को गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पूछताछ में प्रखर ने बताया कि उसने छत से नीचे फेंककर शुभांगी की हत्या को अंजाम दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णा नगर विकास पांडेय ने बताया कि प्रयागराज के कर्नलगंज निवासी शुभांगी चौरसिया कृष्णा नगर के भोलाखेड़ा में अकेले रहती थी। उनके पति अवधेश सिंह स्कॉटलैंड में रहते हैं। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। शुभांगी कृष्णानगर स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी और नौकरी छोड़कर कुछ दिन पहले मायके चली गई थी।

    घटना के एक दिन पहले वह घर से इंटरव्यू देने की बात कहकर वापस आई थी। 28 जून को प्रखर शुक्ला नाम के युवक ने परिवारीजन को फोन कर बताया कि शुभांगी अपने मकान की सीढ़ियों से गिर गई हैं और लोकबंधु अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। इसके बाद वह शुभांगी का सिम कार्ड लेकर फरार हो गया।

    प्रयागराज से ग‍िरफ्तार हुआ प्रखर

    लखनऊ पहुंचे परिवारीजन ने शुभांगी के पति अवधेश, ससुर और प्रखर शुक्ला पर बेटी की हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में पति और ससुर की संलिप्तता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने प्रखर की तलाश शुरू की।   मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे प्रयागराज के झूंसी से गिरफ्तार कर लिया।

    2022 से रह रहा था साथ

    पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह इलाहबाद में शुभांगी के साथ पढ़ता था और यहीं से परिचित था। 2022 से वह शुभांगी के साथ ही रहता था। 27 जून को शुभांगी किसी युवक से फोन पर बात कर रही थी, इसी से नाराज होकर उसने शुभांगी की हत्या कर दी। प्रखर के खिलाफ प्रयागराज में पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner