Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आपकी बनाई स्टैंप बन सकती है राष्ट्रीय डाक टिकट, UP के छात्रों के लिए सुनहरा मौका

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Tue, 15 Jul 2025 05:54 PM (IST)

    स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और डाक विभाग मिलकर कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए स्टैंप डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित डिजाइन को डाक टिकट के रूप में जारी किया जाएगा। यह प्रतियोगिता केंद्र सरकार के एसओपी के अनुसार माय जीओवी प्लेटफार्म पर होगी जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र भाग ले सकते हैं।

    Hero Image
    विद्यार्थियों की उत्कृष्ट डिजाइन को मिलेगी डाक टिकट की पहचान

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग व डाक विभाग कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों के बीच स्टैंप डिजाइन प्रतियोगिता कराएगा।राष्ट्रीय स्तर पर चयनित डिजाइन को डाक टिकट के रूप में जारी किया जाएगा।

    प्रतियोगिता केंद्र सरकार द्वारा जारी स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार माय जीओवी प्लेटफार्म प्लेटफार्म पर कराई जाएगी। इसमें केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सीबीएसई से संबद्ध कालेज, राज्य बोर्ड के विद्यालय एवं आर्ट्स कालेज के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संचार मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र संगठन के अक्टूबर में 80 वर्ष पूरे होने पर यूएन @ 80 के आयोजन का निर्णय लिया है, जिसके अंतर्गत विद्यालयों में स्टैंप डिजाइन प्रतियोगिता जुलाई से 15 अगस्त तक कराई जाएगी।

    लखनऊ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. प्रदीप कुमार ने मंडल के सभी जिलों (उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ व हरदोई) के जिला विद्यालय निरीक्षकों को अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्रतिभाग कराने के निर्देश दिए हैं।

    मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डा. दिनेश कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों की कला प्रवीणता को डाक टिकट के रूप में राष्ट्रीय पहचान देना ही इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है। प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी https://www.mygov.in/ पर जल्द दी जाएगी।