अब आपकी बनाई स्टैंप बन सकती है राष्ट्रीय डाक टिकट, UP के छात्रों के लिए सुनहरा मौका
स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और डाक विभाग मिलकर कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए स्टैंप डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित डिजाइन को डाक टिकट के रूप में जारी किया जाएगा। यह प्रतियोगिता केंद्र सरकार के एसओपी के अनुसार माय जीओवी प्लेटफार्म पर होगी जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र भाग ले सकते हैं।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग व डाक विभाग कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों के बीच स्टैंप डिजाइन प्रतियोगिता कराएगा।राष्ट्रीय स्तर पर चयनित डिजाइन को डाक टिकट के रूप में जारी किया जाएगा।
प्रतियोगिता केंद्र सरकार द्वारा जारी स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार माय जीओवी प्लेटफार्म प्लेटफार्म पर कराई जाएगी। इसमें केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सीबीएसई से संबद्ध कालेज, राज्य बोर्ड के विद्यालय एवं आर्ट्स कालेज के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे।
संचार मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र संगठन के अक्टूबर में 80 वर्ष पूरे होने पर यूएन
लखनऊ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. प्रदीप कुमार ने मंडल के सभी जिलों (उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ व हरदोई) के जिला विद्यालय निरीक्षकों को अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्रतिभाग कराने के निर्देश दिए हैं।
मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डा. दिनेश कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों की कला प्रवीणता को डाक टिकट के रूप में राष्ट्रीय पहचान देना ही इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है। प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी https://www.mygov.in/ पर जल्द दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।